
Samsung ने पिछले महीने ही इंडियन मार्केट में अपनी गैलेक्सी ‘एफ’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन 7,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ 64मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एफ62 के बाद अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही इंडिया में Samsung Galaxy M62 स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी जो 5G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में एंट्री लेगा। यह फोन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर भी लिस्ट हो गया है।
Samsung Galaxy M62 5G को बीआईस पर SM-M626B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन की स्पेसिफिकेशन्स की अधिक जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन सर्टिफिकेशन के बाद उम्मीद की जा रही है कि फोन जल्द ही लॉन्च हो जाएगा। गैलेक्सी एम62 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन में सैमसंग का एक्सनॉस 9825 चिपसेट दिया जा सकता है जो एक्सनॉस 5100 मॉडम से लैस होगा। इस मॉडम के चलते ही गैलेक्सी एम62 स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy M62
अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी एम62 की तो थाईलैंड में लॉन्च हुए इस फोन में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400) सुपर एमोलेड प्लस डिसप्ले दिया गया है। फिलहाल फोन किस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा गैलेक्सी एम62 फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
गैलेक्सी एम62 में रियर पर स्वायर शेप क्वाड-मरा सेटअप स्पोर्ट है, जिसमें 64MP मेन सोनी आईएमएक्स 682 सेंसर मौजूद है। इसके अलावा गैलेक्सी F62 पर 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है जो कि 123-डिग्री व्यू कैप्चर करता है। साथ ही फोन में 5MP मैक्रो लेंस क्लोज़-अप शॉट्स को कैप्चर करने के लिए मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी F62 के 5MP डेप्थ सेंसर लेंस में लाइव फोकस के साथ अद्भुत पोर्ट्रेट शॉट लिए जा सकेंगे। इसी तरह फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी F62 का 32MP फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्लो-मो सेल्फी को भी सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : Moto G60 में होगी 6,000एमएएच बैटरी, 120हर्ट्ज़ डिसप्ले और 108एमपी कैमरा, जल्द होगा इंडिया में लॉन्च
कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें 4जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एफएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक है। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम62 फोन में 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फो का डायमेंशन 163.9×76.3×9.5mm और भार 218 ग्राम है।



















