7,000mAh बैटरी के साथ वेबसाइट पर आया Samsung Galaxy Tab M62, जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री

Join Us icon

Samsung भारत में अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के अंदर नए टैबलेट को पेश करने की तैयारी कर रहा है। इस टैबलेट को Samsung Galaxy Tab M62 नाम के इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। पिछली रिपोर्ट्स में हम बता चुके हैं कि गैलेक्सी टैब एम62 का प्रोडक्शन इंडिया में शुरू हो गया है और हाल ही में 91मोबाइल्स ने इस आने वाले टैबलेट की प्रोडक्शन ईमेज जारी की थी। अब मॉडल नंबर SM-M625F के साथ सैमसंग का फोन FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आया है। वेबसाइट पर फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आई है, जिससे लग रहा है कि यह एक कॉम्पैक्ट टैबलेट होगा।

Samsung Galaxy Tab M62 FCC सर्टिफिकेशन को सबसे पहले टेक वेबसाइट MySmartPrice पर स्पॉट किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन ही Galaxy F62 होगा। FCC डॉक्यूमेंट के अनुसार Samsung Galaxy Tab M62 पर EB-BM415ABY बैटरी मॉडल को देखा गया है। यह बैटरी मॉडल इससे पहले Galaxy M41 में देखी गई थी। इसके अलावा अशंका लगाई जा रही है कि Samsung Galaxy Tab M62 में 7,000mAh की बैटरी होगी। इसे भी पढ़ें: 5 प्वाइंट में जानें Samsung Galaxy S21 Ultra की ताकत, Apple iPhone 12 सीरीज़ को देता है सीधी टक्कर

इसके अतिरिक्त एफसीसी लिस्टिंग से पता चलता है कि फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा जो कि 7,000mAh की बैटरी को जल्दी चार्ज करेगा। इससे पहले बताया गया है कि फोन 256GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।

Samsung Galaxy Tab M62 real image leaked punch hole display india launch soon

सैमसंग गैलेक्सी एम62 इस साल लॉन्च हो सकता है। कुछ रिपोर्ट कि माने तो यह एम-सीरीज़ का सबसे शक्तिशाली डिवाइस हो सकता है। याद दिला दें कि साल 2019 में सैमसंग ने Galaxy M40 को लॉन्च किया था और 2020 में इसके अपग्रेडेड वेरिएंट Samsung Galaxy M51 के नाम से लॉन्च किया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 5G और Galaxy S21 Plus 5G लॉन्च, 12GB रैम, 256GB मैमोरी और भी बहुत कुछ है खास

सैमसंग ने अभी तक अपनी ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ में सिर्फ स्मार्टफोंस ही लॉन्च किए हैं लेकिन पहली बार कंपनी इस सीरीज़ में टैबलेट जोड़ने जा रही है। माना जा रहा है कि Samsung Galaxy Tab M62 को 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा जिसके साथ इस डिवाईस में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस टैब में सैमसंग का ही एक्सनॉस चिपसेट दिया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ‘एम’ सीरीज़ में लो बजट से लेकिन मिडरेंज सेग्मेंट तक के मोबाइल शामिल है, ऐसे में आशा कर सकते हैं कि गैलेक्सी टैब एम62 को भी मिडबजट में ही लॉन्च किया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here