
Galaxy M सीरीज़ के जरिये Samsung ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सफलता की नई सीढ़ी चढ़ी है इसमें कोई दोराय नहीं। सस्ते Galaxy M10 से लेकर मीड बजट के अटरेक्टिव फोन Galaxy M40 तक सैमसंग की इस सीरीज़ को काफी पसंद किया गया है। वहीं अब सैमसंग गैलेक्सी सीरीज़ का एक और नए डिवाईस Galaxy M90 ने इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरी है। एक लीक में Galaxy M90 की डिटेल सामने आई है जिससे पता चला है कि Samsung जल्द ही अपनी Galaxy M सीरीज़ को बढ़ाने वाली है।
Samsung Galaxy M90 की जानकारी एक इंडियन टिपस्टर द्वारा ही शेयर की गई है। इस लीक में बताया गया है कि Galaxy M90 को SM-M905F मॉडल नंबर के साथ पेश किया जाएगा तथा इस डिवाईस का कोडनेम ‘R6’ होगा। लीक की मानें तो Galaxy M90 को भारत में आने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है और तथा सैमसंग नवंबर महीने तक इस डिवाईस को बाजार में उतार सकती है।
Samsung Galaxy M90
सैमसंग गैलेक्सी एम90 को लेकर इस लीक में कहा गया है कि यह डिवाईस Galaxy M सीरीज़ का सबसे पावरफुल फोन होगा। Galaxy M90 को एंडरॉयड 9.0 पाई आधारित वन यूआई पर पेश किया जा सकता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया जा सकता है। लीक में फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन इतना जरूर कहा गया है कि यह डिवाईस बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा तथा Galaxy M90 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। बहरहाल Galaxy M90 से जुड़ी अन्य जानकारी सामने आते ही जल्द ही आपको सूचित किया जाएगा।
Samsung Galaxy M40
इस फोन को 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ इनफिनिटी-ओ एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आउट-आफ-द-बॉक्स आधारित सैमसंग के ही यूजर इंटरफेस वन यूआई पर पेश हुआ है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट पर रन करता है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स और गेमिंग के लिए इस फोन में एड्रेनो 612 जीपीयू दिया गया है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप सपोर्ट करता है। Galaxy M40 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिंग कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए Samsung Galaxy M40 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi 10 में हो सकता है Zoom लेंस वाला क्वाड कैमरा और पॉप-अप सेल्फी, नया डिजाइन हुआ पेटेंट
Samsung Galaxy M40 डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को 6जीबी की रैम के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। Galaxy M40 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन अनलॉकिंग व सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए Galaxy M40 में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। देश में यह फोन 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।


















