8GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरे वाला Samsung Galaxy Note 10 Lite हुआ 4 हजार रुपए सस्ता

Join Us icon

Samsung ने साल 2019 में अपनी Galaxy Note 10 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Galaxy Note 10, Note 10 Plus और Galaxy Note 10 Lite को पेश किया गया था। वहीं, अब सैमसंग ने इस सीरीज के पावरफुल फोन्स में से एक गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत में चार हजार रुपये की कटौती की है। कंपनी ने आधिकारिक ऑनलाइन फोरम पर कम कीमतों के साथ फोन को लिस्ट किया हुआ है। हालांकि, अभी कंपनी ने ऑफिशियल नहीं किया है कि इस फोन का प्राइस कट हमेशा के लिए है या किसी ऑफर के अंदर फोन को कम कीमत पर सेल किया जा रहा है। हालांकि, टेक वेबसाइट MySmartPrice के अनुसार Galaxy Note 10 Lite की कीमत हमेशा के लिए कम की गई है।

नई कीमत

Galaxy Note 10 Lite के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज को पहले 38,999 रुपए में सेल किया जा रहा था। वहीं, अब यह फोन 34,999 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को पहले 40,999 रुपए में सेल किया जा रहा था। लेकिन, कटौती के बाद फोन 36,999 रुपए में सेल किया जा रहा है।

samsung-galaxy-note-10-lite

नो कॉस्ट ईएमआई

इस प्राइस कट के अलावा कंपनी नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन 3,040 रुपए प्रति महिना पर दे रही है। वहीं, स्टैंडर्ड ईएमआई की शुरुआईती कीमत 1,741 रुपए है। स्मार्टफोन Aura Black, Aura Glow और Aura Red कलर ऑप्शन में आता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A32 5G का सपोर्ट पेज हुआ लाइव, मार्केट में धमाल मचाने जल्द करेगा एंट्री

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Note10 Lite को कंपनी की ओर से 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी ने सिनेमैटिक इनफिनिटी डिसप्ले का नाम दिया है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है जो बेहद फास्ट फोन अनलॉकिंग तकनीक से लैस है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S सीरीज़: जिसने 10 सालों में बदल दी फोन की दुनिया, देखें इनोवेशन की कहानी

Samsung Galaxy Note10 Lite को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें 6 जीबी रैम मैमोरी और 8 जीबी रैम मैमोरी शामिल है। ये दोनों ही वेरिएंट्स 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट एनएफसी व सैमसंग पे जैसे फीचर्स से लैस है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite india launch 21 january price sale date specs variant offer

Samsung Galaxy Note10 Lite के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सैमसंग ने न सिर्फ सॉफ्टवेयर बल्कि आउटर लुक के मामले में भी फोन के कैमरा डिपार्टमेंट को खास बनाया है। बैक पैनल पर स्क्वायर शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/2.2 अचर्पर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच-होल में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है।

Galaxy Note10 Lite को सैमसंग 2.0 यूआई आधारित एंडरॉयड के सबसे एडवांस ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो सैमसंग के ही 10एनएम तकनीक पर बने एक्सनॉस 9810 चिपसेट पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाईस में सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह डिवाईस भी नोट 10 सीरीज़ के मौजूदा फोंस की तरह बेहद ही एडवांस S-Pen के साथ लॉन्च हुआ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here