
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने अपने पॉपुलर मिड-रेंज फोन Galaxy Note 10 Lite की कीमत में कटौती की है। इस डिवाइस को इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस कटौती से पहले 1 अप्रैल 2020 को जीएसटी बढ़ने के कारण डिवाइस की कीमत बढ़ा दी गई थी। वहीं, अब कंपनी ने डिवाइस के 6जीबी रैम और 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में लगभग 3000 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy Note 10 Lite की नई कीमत
Galaxy Note 10 Lite तो अब 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 41,000 रुपए थी। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम वाला वेरियंट 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को कटौती से पहले 43,100 रुपए में सेल किया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M21 और Galaxy M31 हुए महंगे, ऑफलाईन में 500 रुपये बढ़ा दाम
मिलेगा कैशबैक
फोन के साथ सिटी बैंक के कार्ड पर 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। ऐसे में फोन के 6 जीबी रैम वेरियंट की इफेक्टिव प्राइस 32,999 रुपए हो जाएगा। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए हो रही है।
स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Note10 Lite को कंपनी की ओर से 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है, जिसे कंपनी ने सिनेमैटिक इनफिनिटी डिसप्ले का नाम दिया है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया है जो बेहद फास्ट फोन अनलॉकिंग तकनीक से लैस है। इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: Samsung नहीं लाएगी Galaxy M41 स्मार्टफोन, अब लॉन्च होगा Galaxy M51
Samsung Galaxy Note10 Lite को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनमें 6 जीबी रैम मैमोरी और 8 जीबी रैम मैमोरी शामिल है। ये दोनों ही वेरिएंट्स 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गैलेक्सी नोट 10 लाइट एनएफसी व सैमसंग पे जैसे फीचर्स से लैस है।
Samsung Galaxy Note10 Lite के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सैमसंग ने न सिर्फ सॉफ्टवेयर बल्कि आउटर लुक के मामले में भी फोन के कैमरा डिपार्टमेंट को खास बनाया है। बैक पैनल पर स्क्वायर शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एफ/2.2 अचर्पर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/1.7 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। वहीं फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच-होल में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है।
Galaxy Note10 Lite को सैमसंग 2.0 यूआई आधारित एंडरॉयड के सबसे एडवांस ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो सैमसंग के ही 10एनएम तकनीक पर बने एक्सनॉस 9810 चिपसेट पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाईस में सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह डिवाईस भी नोट 10 सीरीज़ के मौजूदा फोंस की तरह बेहद ही एडवांस S-Pen के साथ लॉन्च हुआ है।



















