7 जनवरी को CES 2020 ईवेंट में लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite, जानकारी आई सामने

Join Us icon

Samsung को लेकर कई हफ्तों से खबरें सामने आ रही है जिनमें कंपनी के Samsung Galaxy Note 10 Lite और Samsung Galaxy S10 Lite डिवाईस की जानकारी मिली है। विभिन्न लीक्स में इन दोनों स्मार्टफोंस की कई स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा हुआ है। Samsung की ओर से हालांकि अभी तक इन दोनों ही डिवाईस के लॉन्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन कोरियन हेराल्ड ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Samsung 7 जनवरी से शुरू होने वाले CES 2020 ईवेंट (कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) में हिस्सा लेगी और इसी ईवेंट के मंच से Galaxy Note 10 Lite और Galaxy S10 Lite टेक बाजार में उतारे जाएंगे। कोरियन हेराल्ड की इस खबर को काफी पुख्ता माना जा रहा है और अब Samsung द्वारा ऑफिशियल इन्वाईट भेजे जाने का इंतजार किया जा रहा है।

Samsung Galaxy S10 Lite

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Samsung द्वारा Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन को 19.5:5 आस्पेक्ट रेशियो वाली पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की डिसप्ले पूरी तरह से बेजल लेस होगी तथा स्क्रीन के उपरी ओर बीच में सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 2,400X 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की एमोलेड डिसप्ले देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें : Honor 9X और Honor Magic Watch 2 होगा जनवरी 2020 में लॉन्च

Galaxy S10 Lite को इस रिपोर्ट में वन यूआई 2.0 आधारित एंडरॉयड 10 ओएस से लैस बताया गया है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के लॉन्च किया जाएगा। ध्यान रहे कि स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट Galaxy S10 Lite के यूरोपियन मॉडल में बताया गया है। ऐसे में हो सकता है कि इंडियन मार्केट में Samsung Galaxy S10 Lite में एक्सनॉस चिपसेट देखने को मिले। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू दिए जाने की बात सामने आई है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite S10 Lite might launch in ces 2020 korean herald report

Samsung Galaxy S10 Lite की इस मीडिया रिपोर्ट में 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस बताया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Samsung Galaxy S10 Lite क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च होगा। यह कैमरा सेटअप L-शेप का होगा जो फोन के बैक पैनल पर उपरी बाईं ओर दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में चार सेंसर्स के साथ एक फ्लैश लाईट भी मौजूद रहेगी। यह भी पढ़ें : स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ आने वाला Realme X50 5G होगा 7 जनवरी को लॉन्च

रिपोर्ट के अनुसार Galaxy S10 Lite 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक टीओएफ सेंसर दिया जाएगा। वहीं सेल्फी के लिए Samsung Galaxy S10 Lite में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन 45वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग 2.0 तकनीक वाली 4500एमएएच की बैटरी दी जाएगी। Samsung Galaxy S10 Lite को इस रिपोर्ट में ब्लैक, ब्लू और व्हाईट कलर में बताया गया है।

Samsung Galaxy Note 10 Lite

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.69 इंच की बड़ी डिसप्ले देखने को मिल सकती है। वहीं बताया गया है कि गैलेक्सी एस10 लाइट ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा तथा फोन के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया जाएगा। लीक के अनुसार Galaxy Note 10 Lite को सैमसंग द्वारा 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy Note 10 Lite S10 Lite might launch in ces 2020 korean herald report

Samsung Galaxy Note 10 Lite को गीकबेंच पर एंडरॉयड 10 ओएस से लैस बताया गया है जो वनयूआई 2.0 के साथ काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में सैमसंग का ही एक्सनॉस 9810 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। पावरबैक के लिए Samsung Galaxy S10 Lite में 45वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है। Samsung ने अभी तक Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लिहाजा सामने आई स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च डिटेल्स को तब तक पुख्ता नहीं कहा जा सकता है जब तक Samsung स्वयं कोई बयान न दे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here