Samsung Galaxy Note 10 की कीमत हुई 27,000 रुपए कम, खरीदने का है बेस्ट मौका

Join Us icon

सैमसंग ने हाल ही में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए अपने कई दमदार स्मार्टफोन पर जबरदस्त ऑफर्स का ऐलान किया था। वहीं, अब कंपनी ने Samsung Galaxy Note 10 पर बेस्ट डील ऑफर की है। 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 10 की कीमत में 27,695 रुपए की कटौती की है, जिसके बाद इसकी कीमत महज 45,000 रुपए हो गई है। हालांकि, इस फोन में कटौती का फायदा ऑफलाइन या रिटेल से खरीदने वालों को मिलेगा। हालांकि, ऑनलाइन खरीदने पर भी इस फोन के साथ डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन ऑफलाइन खरीदने पर ज्यादा फायदा है।

ऑनलाइन कीमत

याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को कंपनी ने 69,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। फिलहाल सैमसंग के ऑफिशल वेबसाइट पर यह फोन 57,100 रुपए में सेल किया जा रहा है। वहीं, अमेजन पर फोन की कीमत अभी भी 73,600 रुपए दिखाई दे रही है। हमारे ऑफलाइन रिटेल सोर्स का कहना है कि कंपनी ने फोन के सभी कलर वेरिएंट की कीमत में कटौती की है। यह फोन 8GB RAM रैम 256GB स्टोरेज वेरियंट में है। इसे भी पढ़ें: 256GB स्टोरेज साथ धूम मचाने आ रहा Samsung Galaxy M62, जल्द करेगा एंट्री

samsung-galaxy-note-10-price-image

स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy Note 10 में 2280 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की एमोलेड डिसप्ले है जो 401पीपीआई के साथ HDR10+ क्वॉलिटी सपोर्ट करती है। गैलेक्सी नोट 10 के फ्रंट पैनल पर अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। Galaxy Note 10 का डायमेंशन 71.8 x 151.0 x 7.9एमएम का है तथा इसका वज़न 168ग्राम है। गौरतलब है कि Galaxy Note 10 के साथ आने वाले S Pen का वज़र महज 3.04ग्राम है।

samsung-galaxy-note-10-plus-official-launched-feature-specifications-details

Samsung Galaxy Note 10 को एंडरॉयड आपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है। यह डिवाईस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम तकनीक पर बने सैमसंग के ही एक्सनॉस 9825 चिपसेट पर रन करता है। Samsung Galaxy Note 10 4G LTE के साथ ही 5G सपोर्ट करता है। हालांकि ये दोनों कनेक्टिविटी एक ही मॉडल में नहीं दी गई है। इसी तरह गैलेक्सी नोट 10 में ब्लूटूथ 5, एनएफसी, जीपीएस व वाई-फाई के साथ ही यूएसबी टाईप-सी जैसे ऑप्शन्स मौजूद है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए Samsung Galaxy Note 10 में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: इंडिया आ रहा है किफायती Samsung Galaxy M02, जानें हर डीटेल

samsung-galaxy-note-10-plus-review-in-hindi

Samsung Galaxy Note 10 फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। डिवाईस के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, एफ/1.5-एफ/2.4 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का वाइड लेंस और एफ/2.1 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy Note 10 एफ/2.2 अपर्चर वाला 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here