
Samsung ने पिछले साल अगस्त महीने में अपनी फ्लैगशिप ‘गैलेक्सी नोट’ सीरीज़ को पेश किया था जिसके तहत Samsung Galaxy Note 20 और Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे। अटरेक्टिव लुक और शानदार फीचर्स से लैस ये मोबाइल डिवाईस हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ आए थे। सीरीज़ का बेस मॉडल गैलेक्सी नोट 20 उस वक्त 12GB RAM के साथ 77,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। लेकिन अब अपने फैन्स को बड़ा तोहफा देते सैमसंग ने इस मोबाइल फोन कीमत में सीधे 18,000 रुपये की भारी कटौती की है। इस प्राइस ड्रॉप के बाद Samsung Galaxy Note 20 को आज से सिर्फ 59,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy Note 20 हुआ 18,000 रुपये सस्ता
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 पर जारी किया गया यह प्राइस ड्रॉप स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अभी तक हुए सबसे बड़े प्राइस ड्रॉप में से एक है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप फोन की कीमत में सीधे 18,000 रुपये की कटौती की है। फोन का लॉन्च प्राइस जहां 77,999 रुपये था वहीं अब दाम में कमी किए जाने का बाद फोन का लिस्ट प्राइस 59,999 रुपये हो गया है। पाठकों को बता दें कि यह कोई लिमिटेड ऑफर नहीं बल्कि परमानेंट ऑफिशियल प्राइस ड्रॉप है और आज से ही Samsung Galaxy Note 20 इस नई कीमत पर खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy Note 20 की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। इस फोन के 5G मॉडल को 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम (LPDDR5) के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। वहीं, डिवाइस के LTE मॉडल को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy Note 20 सीरीज के साथ आने वाले S-Pen को इस बार अपग्रेड किया गया है। इसमें Microsoft Gaming कंट्रोल दिया गया है। फोन का S-Pen आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है। साथ ही, इसमें पिछले सीरीज की तरह ही कई जेस्चर कंट्रोल फीचर्स दिए गए हैं। गैलेक्सी नोट 20 को सैमसंग ने IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया था जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखते हुए वॉटर तथा डस्ट प्रूफ बनाता है।
Galaxy Note 20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें अपर्चर F2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, अपर्चर F1.8 के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और अपर्चर F2.0 के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में फ्रंट में अपर्चर F2.2 वाला 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए Galaxy Note 20 में 4,300mAh की बैटरी शामिल है।इसके अलावा, आपको इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी दी जा रही है।




















