
सैमसंग गैलेक्सी एस8 में ही चर्चा थी कि कंपनी 8जीबी रैम के साथ पेश कर सकती है लेकिन गैलेक्सी एस8 में 6जीबी रैम वाला फोन ही उपलब्ध हो पाया। वहीं अब एक बार फिर से खबर आई है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को 8जीबी रैम मॉडल के साथ लॉन्च कर सकता है। यह डिवाईस 23 अगस्त को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही गैलेक्सी नोट 8 के कुछ वेरियंट के बारे में खुलासा किया गया है।
शाओमी की रफ्तार के आगे सैमसंग पड़ा धीमा
वेईबो की एक पोस्ट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के इस नए वेरिएंट का खुलासा हुआ है। इस नए वेरिएंट का गैलेक्सी नोट 8 का ऐम्परर एडिशन नाम दिया गया है। जैसा की इस एडिशन के नाम से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को सभी स्मार्टफोन्स के सम्राट के रूप में पेश करने की तैयारी में है। अर्थात् सैमसंग का आगामी नोड डिवाईस बेहद ताकतवर और एडवांस स्पेसिफिकेशन्स से लैस होगा।
लीक के मुताबिक गैलेक्सी नोट 8 का ऐम्परर एडिशन 8जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा, जो लॉन्च के बाद दक्षिण कोरिया और चीनी बाजार से सेल की शुरूवात करेगा। लीक के अनुसार यह डिवाईस बेज़ल लेस डिजाईन के साथ वेरिएंट ब्लैक, ग्रे और डीप ब्लू कलर में लॉन्च किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप ने जारी किए नए आंकड़े, जिन्हें जानकर आप हो जाएंगे हैरान
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को लेकर अब तक सामनें आई जानकारी के अनुसार यह फैबलेट 6.3-इंच की बड़ी स्क्रीन पर पेश किया जा सकता है। यह डिवाईस लेटेस्ट एंडरॉयड वर्जन पर आधारित होगा तथा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 836 पर रन करेगा। इसमें 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।



















