
कोरियन कंपनी सैमसंग को पिछले साल अपनी नोट सीरीज़ के डिवाईस नोट7 की खराबी के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जहां गैलेक्सी नोट सीरीज़ के आगे बढ़ने पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे वहीं अब तमाम अफवाहों और चर्चाओं पर लगाम लगाते हुए कोरियन मीडिया ने सैमसंग गैलेक्सी नोट8 के लॉन्च की तारीख लीक कर दी है।
जानें रिलायंस जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन में किस कंपनी का प्लान है आपके लिए सबसे बेस्ट
दक्षिण कोरियन पब्लिकेशन द बेल ने सैमसंग गैलेक्सी नोट8 को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि कंपनी अपने इस आगामी फ्लैगशिप डिवाईस को अगस्त की 23 तारीख को वैश्विक स्तर पर पेश करेगी। वेबसाइट के अनुसार 23 अगस्त को लॉन्च होने के बाद नोट8 10 सिंतबर से अपनी पहली सेल के लिए लिस्ट हो सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट8 की कीमत तथा इसके वेरिएंट्स को लेकर हालांकि अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामनें नहीं आई है लेकिन लीक्स के अनुसार गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन की ही तरह इसे भी 18:9 बॉडी-टू-स्क्रीन अनुपात वाली इन्फिनिटी डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। यह डिवाईस बिना होम बटन के बिक्सबे की के साथ सामनें आ सकता है।
ये हैं विश्व के पांच सबसे ताकतवर स्मार्टफोन
सैमसंग गैलेक्सी नोट8 में 6.3-इंच की स्क्रीन देखने को मिले सकती है तथा नोट8 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। लीक में सामनें आई फोटो के अनुसार नोट8 के नीचले पैनल पर 3.5एमएम आॅडियो जैक के साथ ही यूएसबी टाईप-सी होगा तथा फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर की दिए गए हैं।। वहीं इसमें एस पेन के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए जा सकते हैं।



















