Samsung Galaxy S10 Lite बना सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कंपनी ने कीमत में की बड़ी कटौती

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/01/Samsung-Galaxy-S10-Lite-3.jpg

Samsung की गैलेक्सी ‘एस सीरीज़’ हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के लिए पहचानी जाती है। हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S20 FE से पहले इस सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 Lite था जो 42,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था। वहीं आज इस फोन को और सस्ता करते हुए सैमसंग ने सीधे फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। इस प्राइस कट के बाद सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट फिर से इस सीरीज़ का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बन गया है।

Samsung Galaxy S10 Lite भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। फोन का बेस वेरिएंट जहां 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत में कटौती की बाद फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस जहां 40,999 रुपये हो गया है वहीं फोन के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत पर कोई प्राइस कट लागू नहीं हुआ है और इसका दाम 47,999 रुपये है। बता दें कि इन दोनों ही वेरिएंट्स में मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है और यह फोन प्रिज्म व्हाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S10 Lite

सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन को 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है, जिसमें उपरी ओर पंच-होल सेल्फी कैमरा मौजूद है। यह फोन सैमसंग वन यूआई 2.0 आधारित एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट पर रन करता है।

यह भी पढ़ें : 9,000 रुपये सस्ता मिल रहा है पावरफुल Samsung Galaxy S20 FE स्मार्टफोन, यही है खरीदने का बेस्ट मौका

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए Samsung Galaxy S10 Lite एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S10 Lite डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्विटी फीचर्स और एनएफसी सपोर्ट के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन 4,500 एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। Samsung फोन के साथ 25वॉट का चार्जर भी साथ में दे रही है।