Exclusive: Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ की कीमत और ऑफिशियल रेंडर्स आए सामने

Join Us icon

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग 11 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में अपनी S20 सीरीज के अंदर Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ को पेश करने के लिए पुरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। हालांकि, इन फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले 91mobiles को दोनों ही डिवाइस के ऑफिशियल रेंडर्स हाथ लगे हैं। इन रेंडर्स को ईशान अग्रवाल ने प्रोवाइड कराया है।

इन रेंडर्स से फोन की डिजाइन डिटेल सामने आ गई है। वहीं, हमें गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20+ की कीमत की जानकारी भी मिली है। रेंडर्स से यह भी कन्फर्म हुआ है
कि फोन 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आएगा। इससे पहले कंपनी के फ्लैगशिप फोन में 3D ग्लास का इस्तेमाल किया गया था।

अगर रेंडर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S20 में रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल तीन कैमरा सेंसर के साथ आएगा। वहीं, इसमें टॉप लेफ्ट साइड पर एलईडी फ्लैश भी होगी। दूसरी ओर Plus मॉडल में एक एक्सट्रा सेंसर होगा। इसका मतलब बड़े वेरिएंट में चार कैमरा होंगे।


वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन डिवाइस के राइट साइड में प्लेस होंगे। वहीं, लेफ्ट साइड में कोई बटन नहीं होगा। इसलिए लग रहा है कि सैमसंग लेफ्ट साइड में Bixby के लिए डेडिकेटिड बटन दे सकती है। वहीं, हैंडसेट्स में इनफिनिटी-ओ डिसप्ले होगी, जिसके मिडल में सर्कुलर कटआउट फ्रंट कैमरा के लिए होगा।

Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ की कीमत

अगर बात करें कीमत की तो Galaxy S20 को कंपनी द्वारा EUR 899 (लगभग 70,900 रुपए) होगी। वहीं, इसके 5G वेरिएंट की शुरुआती कीमत EUR 999 (लगभग 78,800 रुपए) होगी। इसके अलावा Samsung Galaxy S20+ 5G फोन की शुरुआती कीमत EUR 1,099 (लगभग 86,600 रुपए) होगी। दोनों ही स्मार्टफोन्स को Cosmic Black, Cosmic Blue और Cloud Blue कलर में पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S20 Ultra 5G रेंडर्स

Ishan Agarwal और 91Mobiles को Samsung Galaxy S20 Ultra के ऑफिशियल रेंडर्स भी हाथ लगे हैं। इस प्रीमियम फोन में होल-पंच डिसप्ले रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल बैक में डुअल-टोन डिजाइन और क्वाड कैमरा के साथ आएगा। कैमरा मॉड्यूल में स्पेस जूम 100x ब्रांडिंग होगी। इसके अलावा वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड में होंगे। इसके अलावा फोन का डिसप्ले कर्व्ड होगा। इसके अलावा बैक का डिजाइन कर्व्ड होगा। फोन Black और Grey कलर ऑप्शन के साथ आएगा।


Samsung Galaxy S20 Ultra 5G की कीमत

अगर बात करें Samsung Galaxy S20 Ultra 5G की कीमत की तो डिवाइस की शुरुआती कीमत EUR 1,349 (लगभग 1,06,000 रुपए) बेस वेरिएंट की होगी। इसके अलावा Samsung Galaxy S20 Ultra 5G के 512GB वेरिएंट को EUR 1,549 (लगभग 1,22,000 रुपए) में पेश किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here