Samsung Galaxy S20 FE 5G फोन इंडिया में लॉन्च, जानें क्या है कीमत और कब से होगी सेल

Join Us icon
Samsung Galaxy S20 FE 4G with qualcomm snapdragon 865 launched

Samsung से जुड़ी एक खबर कल ही सामने आई थी कि कंपनी अगले हफ्ते अपना नया 5G फोन इंडिया में लॉन्च करने वाली है। यह डिवाईस ‘गैलेक्सी एस20’ सीरीज़ में ही जोड़ा जाएगा जो पिछले साल लॉन्च हुए पावरफुल स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 FE का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। वहीं आज सैमसंग ने खुद ही इस नए फोन से पर्दा उठाते हुए Samsung Galaxy S20 FE 5G को इंडिया में ऑफिशियल कर दिया है। सैमसंग का यह नया फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है और आने वाली 30 मार्च से देश में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

Samsung Galaxy S20 FE 5G को कंपनी द्वारा टीज़ कर दिया गया है। सैमसंग ने बताया है कि यह मोबाइल पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी एस20 एफई का उन्नत वर्ज़न होगा जो 5जी सपोर्ट करेगा। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का चिपसेट दिया जाएगा जो स्नैपड्रैगन 865 होगा। कंपनी की वेबसाइट पर यह फोन फिलहाल एक ही वेरिएंट में लिस्ट हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की सेल आने वाली 30 मार्च से शुरू होगी और सैमसंग फोन की कीमत का खुलासा भी उसी दिन करेगी। चर्चा है कि गैलेक्सी एस20 एफई 5जी का दाम 50 हजार रुपये से कम ही होगा।

Samsung Galaxy S20 FE

सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन को कंपनी की ओर इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन बेजल लेस डिजाईन सपोर्ट करता है जिसके उपरी ओर बीच में सिर्फ 3.34mm साईज़ का सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।

Samsung Galaxy S20 FE 5G phone launched in India with snapdragon 865 sale starts from 30 march

Samsung Galaxy S20 FE को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वन यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.73गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना सैमसंग का ही पावरफुल एक्सनॉस 990 चिपसेट दिया गया है। भारत में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : ऑर्डर किया 4.7-इंच वाला ‘सस्ता iPhone’, घर आया तो बॉक्स में निकला 4 फुट का…

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी एस20 एफई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर बने चौकोर सेटअप में वर्टिकल शेप में फिट है। इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S20 FE एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S20 FE 5G phone launched in India with snapdragon 865 sale starts from 30 march

Samsung Galaxy S20 Fan Edition आईपी68 रेटिड है जो इसे वॉटरप्रूफ बनाता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस20 एफई में 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ओटीजी और वायरलेस चार्जिंग तकनीक से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई फिलहाल 44,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here