
Samsung के फ्लैगशिप फोंस को मिड बजट में मुहैया कराने के लक्ष्य के साथ कंपनी ने अपने फोंस का फैन एडिशन लाना शुरू किया है। Samsung Galaxy S20 Series में Samsung Galaxy S20 FE 5G और Samsung Galaxy S21 सीरीज़ में Samsung Galaxy S20 FE 5G लॉन्च किए गए हैं जो कम कीमत पर फ्लैगशिप फील देते हैं।
OnePlus और Realme जैसे ब्रांड के महंगे फोंस को टक्कर देने वाले ये दोनों स्मार्टफोन अब फेस्टिव सीज़न में बेहद ही कम दाम पर सेल के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। Samsung Galaxy S20 FE 5G और Samsung Galaxy S21 FE 5G इन फ्लैगशिप सैमंसग स्मार्टफोंस को 30,000 से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
Samsung ऑफर
Samsung Galaxy S20 FE 5G डील के तहत 29,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं सैमसंग शॉप ऐप पर इस स्मार्टफोन की खरीदारी के दौरान एचडीएफसी बैंक कार्ड का यूज़ करने पर अतिरिक्त 3,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। और इसके बाद सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G भी इसी तरह फ्लिपकार्ट पर 31,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हो रहा है। फोन का सेल प्राइस 34,999 रुपये है जिसकी खरीद पर आईसीआईसीआई बैंक व एक्सिस बैंक कार्ड धारकों को 1,500 का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन बैंक्स का क्रेडिट कार्ड यूज़ करने पर 1,500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दी जा रही है।
Samsung Galaxy S21 FE स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन 6.4 इंच की फुलएचडी+ डायनॉमिक एमोलेड 2के डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है। Samsung Galaxy S21 Fan Edition एंड्रॉयड 12 आधारित वनयूआई 4.0 के साथ 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बने एक्सनॉस 2100 चिपसेट पर रन करता है। Exclusive : 12,499 रुपये में लॉन्च होगा Vivo Y16, इसी हफ्ते शुरू होगी इंडिया में सेल
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस21 फैन एडिशन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर दो 12 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। इनमें से एक 12एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है तथा दूसरा 12एमपी वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ ही एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने अपने फोन को 15वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया है। यह सैमसंग फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 5जी के साथ 4जी भी चलाया जा सकता है। वहीं बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह सैमसंग मोबाइल 3.5एमएम जैक व एनएफसी जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।












