Samsung Galaxy S20 FE रिव्यू: कम रेंज में Galaxy S20 का यह अच्छा विकल्प है

Join Us icon
samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi

साल 2010 में एंड्रॉयड आ गया था लेकिन अब भी Nokia का दबदबा था। Samsung कड़ी चुनौती दे रहा था लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे कि कोई नोकिया को पीछे छोड़ सकता है। ऐसे में सैमसंग ने Galaxy S सीरीज में अपना पहला डिवाइस लॉन्च किया और इसने न सिर्फ बाजार को बदला बल्कि लोगों की सोच भी बदल दी। चंद सालों में ही कंपनी नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता बनकर उभरी। Samsung बड़ा हुआ और Galaxy S सीरीज की फैन फॉलोविंग भी बढ़ती गई। आज Samsung Galaxy S सीरीज दस साल की हो गई है और ऐसे में कंपनी ने एस सीरीज फैंस के लिए Galaxy S20 FE को लेकर आई है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को फैंस के फीडबैक के बाद, फैंस के लिए तैयार किया गया है जो प्रीमियम फीचर्स के साथ ही कम बजट में उपलब्ध है। फैन एडिशन हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमने लगभग एक महीने से ज्यादा समय तक इसका उपयोग कर फोन के बारे में अपना पक्ष रखा है। तो चलिए शुरुआत करते हैं रिव्यू की।

डिजाइन और डिसप्ले
samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi
Samsung Galaxy S20 FE के साथ कंपनी ने नए कलर वेरियंट की शुरुआत की है और विश्वास किजिए बहुत ही यूनिक है। यह फोन Cloud Red, Cloud Lavender, Cloud Mint, Cloud Navy और Cloud White सहित पांच रंगों में उपलब्ध है और हमारे पास Cloud Lavender मॉडल उपलब्ध हुआ। ऐसा प्रतीत होगा जैसे सफेद में हल्का सा हरा रंग मिला दिया गया है और अहसास बिल्कुल फ्रेश होगा। नए रंग के बाद एक कमी कही जा सकती है कि इसकी बॉडी ग्लास फिनिश में है और थोड़ा मैट लुक भी देता है लेकिन यह प्लास्टिक पॉलिकार्बोनेट की बनी है। इस प्राइस ब्रैकेट में हम प्रीमियम ग्लास की आशा तो कर ही सकते हैं। हालांकि क्वालिटी शानदार है ऐसे में आपको बहुत ज्यादा कमी नहीं खलेगी। हां अच्छी बात यह है कि उंग्लियों के निशान बहुत कम पड़ते हैं और लंबे यूज के बाद भी फोन साफ सुथरा दिखाई देता है। इसके साथ ही लंबे समय तक हमने इसका उपयोग बिना कवर के किया और स्क्रैच भी कम पड़ रहे थे। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch 3 रिव्यू: स्टाइल ऐसी कि हर घड़ी, घड़ी देखने का मन करेगा

samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi

वहीं वजन और आकार भी अच्छा है और आप घंटों तक इसे हाथ में लिए रह सकते हैं। इसकी चौड़ाई 74.5mm है और मोटाई मात्र 8.4 mm। वहीं वजन की बात करें तो 190 gram है। ऐसे में आप खुद भी अहसास कर सकते हैं कि डिजाइन कॉम्पैक्ट के साथ अच्छा है। इसी तरह फोन फ्रंट और बैक दोनों से कर्व्ड है ऐसे में फोन पकड़ने में भी अच्छा ग्रिप देता है। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में आपको संतोष मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Micromax In 1b Vs Redmi 9A: जानें कौन जीतेगा लो बजट की जंग

samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi

डिसप्ले की ओर रुख करते हैं तो कंपनी ने इसे 6.5 इंच की FHD+ (2,400 x 1,080 पिक्सल रेजल्यूशन) स्क्रीन के साथ पेश किया है। वहीं खास बात यह है कि फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इससे पहले गैलेक्सी एस20 ओर नोट 20 सीरीज में भी हम यह फीचर देख चुके हैं। यह आपको प्रीमियम फोन का अहसास कराएगा। इन सबके साथ Super AMOLED डिसप्ले होना उपयोग को और बेहतर बनाता है। डिसप्ले में बेज़ल काफी पतले हैं और पंच होल का जो उपयोग किया गया है वह भी बहुत ही छोटा है। यही वजह है कि बड़ा सा डिसप्ले छोटे से फ्रेम में समा जाता है।

इसमें कोई शक नहीं कि डिसप्ले शानदार है और हाई रिफ्रेश रेट इसके अनुभव को और बेहतर बनाता है। परंतु एक कमी कही जाएगी कि इसमें HDR10+ का सपोर्ट नहीं है। इस प्राइस रेंज में यदि यह होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। हालांकि अपने फ्लैगशिप फोन की तरह इसमें भी अपको अडाप्टिव रिफ्रेश रेट है जहां कंटेंट के अनुसार यह खुद ही हाई और लो रिर्फेश रेट पर शिफ्ट होता रहेगा। फोन का उपयोग हमने हार्ड लाइट में भी किया और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।

इन सबके बाद एक और चीज खास कही जा सकती है कि यह फोन IP68 सर्टिफाइड है और यह डस्ट/वॉटर रसिस्टेंट है। यानी के 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक भी रहेगा तो खराब नहीं होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 रिव्यू: 64 MP कैमरा, 6000 mAh बैटरी और sAMOLED डिसप्ले के साथ अच्छा है

हार्डवेयर/सॉफ्टवेयर
samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi
Samsung Galaxy S20 FE को कंपनी ने सैमसंग के सबसे ताकतवर चिपसेट Exynos 990 पर पेश किया है। इसके साथ ही 8GB रैम मैमोरी और 128GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 1 टीबी तक के कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो तीन प्रोसेसर के संयोग से बना है। इसमें पहला डुअल कोर प्रोसेसर है जो अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.73 GHz का है और यह M5 Mongoose आर्किटेक्चर पर काम करता है। इसके अलावा दूसरा प्रोसेसर 2.5 GHz का डुअल कोर है जो Cortex A76 और तीसरा प्रोसेसर 2 GHz का है और कंपनी ने क्वाड कोर Cortex A55 का उपयोग किया है। इसके साथ ही Mali-G77 MP11 जीपीयू है जो आपको बेहतर ग्राफिक्स का भरोसा देता है। आप इसकी स्पीड ऐसे भी समझ सकते हैं कि फोन का बूट टाइम सिर्फ 19 सेकेंड की है।

samsung-galaxy-s20-fe-benchmarks

वहीं हमने इसे कई बेंचमार्क पर टेस्ट किया जहां यह फ्लैगशिप के बराबर का स्कोर करने में सक्षम रहा। AnTuTu Benchmark पर यह फोन 415785 तक का स्कोर करने में सक्षम रहा। वहीं Graphics Benchmark की बात करें तो मैनहटन पर 3352 और टेरेक्स पर यह 3261 तक का स्कोर कर पाया। इसी तरह Geekbench5 Benchmark पर मल्टीकोर में 2476 और सिंगल कोर पर 489 स्कोर करने में सक्षम रहा।

रिव्यू के दौरान हमने इस पर काफी गेम खेला और यह Call of Duty को हाई ग्राफिक्स पर रन करने में सक्षम था। यूसेज में आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं मिलेगी। फोन का परफॉर्मेंस काफी शानदार है। हां एक चीज का जिक्र जरूर करना चाहूंगा कि हीट टेस्ट में थोड़ा गर्म जरूर हो रहा था। हमने 33 डिग्री टैम्परेचर पर गेमिंग शुरू की थी और 30 मिनट में यह 40 डिग्री तक चला गया था। हालांकि इससे परफौर्मेंस पर कोई समस्या तो नहीं मिली लेकिन हीटिंग को थोड़ा ज्यादा जरूर कह सकते हैं।

samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi

हार्डवेयर से हटकर सॉफ्टवेयर की ओर रुख करते हैं तो यहां कुछ नया अहसास नहीं होगा सैमसंग फोन यदि आप पहले देख चुके हैं तो फिर वहीं होगा। यह फोन Android 10 पर काम करता है जो सैमसंग के OneUI 2.5 पर आधारित है। हां यदि आप इसे वनप्लस 8टी के कॉम्पेटिशन में देखते हैं तो वहां थोड़ा पीछे कहा जाएगा क्योंकि वह एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। हालांकि भले ही यूआई अलग है लेकिन काफी नियर टू स्टॉक या यूं कहें कि प्योर एंडरॉयड के समान ही है। इसके साथ ही कुछ अच्छी चीजों का जिक्र करना भी जरूरी है जिनमें माइक्रोसॉफ्ट इंटीग्रेशन एक है। इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और एक्सल सहित कई अच्छे ऐप प्रीलोडेड मिलेंगे। गूगल ऐप्स के साथ कुछ सैमसंग ऐप्स भी हैं जैसे गैलेक्सी स्टोर और सैमसंग पे आदि। वहीं नेटफ्लिक्स ऐप्स भी दिया गया है और वाइल्डवाइन एल1 का सपोर्ट भी है जहां आप वीडियो को एचडी में स्ट्रीम कर सकते हैं।

कैमरा
samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi
हालांकि आज मिड सेग्मेंट में भी क्वाड कैमरे का चलन है ऐसे में Samsung Galaxy S20 FE में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। क्वाड कैमरा सेटअप की शुरुआत खुद सैमसंग ने ही की है। ऐसे में आपको सेंसर के हिसाब से थोड़ी कमी नज़र आएगी। परंतु जब आप क्वालिटी की बात करेंगे तो फिर सारी कमी दूर हो जाती है। फोन में 12 MP का प्राइमरी कैमरा है जो f/1.8 सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा 8 MP, का टेलीफोटो लेंस है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। वहीं 12 MP का तीसरा सेंसर f/2.2 सेंसर है जो ultra-wide के लिए दिया गया है। हालांकि यह एस20 अल्ट्रा से कंपनी ने 108 MP कैमरे की शुरुआत कर दी थी लेकिन यह सेंसर भी कम नहीं है। यह फ्लैगशिप सेंसर है जिसका उपयोग हम पहले गैलेक्सी एस20, नोट 10 प्लस और एस 10 में देख चुके हैं। अंतर यह है कि एस20 में जहां हाई रेंज के लिए 64 MP का एक सेंसर था इसमें नहीं है। परंतु आपको 3X ऑप्टिकल जूम जरूर मिलेगा।  

samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi

पिक्चर क्वालिटी में काफी अच्छी है और साधारण यूज में कोई शिकायत भी नहीं करेंगे। हां जब कभी ओवर एक्सपोजर की शिकायत जरूर मिलेगी जो इससे पहले भी हम एस सीरीज में देख चुके हैं। परंतु डिटेलिंग कमाल की है और आपको पिक्चर देखकर अहसास होगा कि हां मेरे पास हाई एंड कैमरे वाला फोन है। वहीं OIS है ऐसे में स्टेबलाइजेशन बहुत शानदार हो जाता है। फोटो और खास कर वीडियोज के दौरान आपको इसका काफी अहसास होगा।

रही बात नाइट फोटोग्राफी की तो वहां भी आपको निराशा नहीं मिलेगी। फोन बिना नाइट मोड के भी ठीक-ठाक फोटो लेने में सक्षम है। या यूं कहें कि इस सेग्मेंट में किसी भी फोन को टक्कर देने में सक्षम है। इसमें एआई मोड दिया गया है और इसका सीन ऑप्टिमाइजर काफी शानदार काम करता है। शौक के लिए फोटोज़ को बाद में एडिट कर सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से जरूरत पड़ेगी नहीं कैमरा खुद में काफी कैपेबल है। इसके अलावा लाइव फोकस और अल्ट्रावाइड मोड भी आपको इम्प्रेस करेगा। मैं पहले भी कई बार बता चुका हूं कि अल्ट्रावाइड एंगल में सैमसंग के बराबर कोई नहीं है और यहां भी ऐसा ही कुछ अनुभव रहा। इन सबके अलावा सिंगल टेक भी एक अच्छा ऑप्शन है जो बस एक क्लिक में पूरा कोलाज क्लिक करता है और आप मन मुताबिक फोटो का यूज कर पाएंगे।

samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi

Galaxy S20 FE के फ्रंट में 32 MP का सेल्फी कैमरा है और इसका अपर्चर f/2.2 है। यह कैमरा भी वाइड एंगल सपोर्ट करता है और सॉफ्टवेयर बेस्ड बोके इफेक्ट भी मिलेगा। रही बात क्वालिटी की तो इसमें भी थोड़ी शिकायत ओवर एक्सपोज़र की है लेकिन क्वालिटी अच्छी है और नाइट में भी सेल्फी कैमरा आपको इम्प्रेस करेगा। फोन के फ्रंट और बैक दोनो में 4के वीडियो रिकॉर्ड दिया गया है।

कनेेक्टिविटी
samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi
Samsung Galaxy S20 FE का 4G मॉडल इंडिया में लॉन्च किया गाय है। यही सबसे बड़ी कमी मैं कहूंगा। यदि 50 हजार रुपये का फोन लॉन्च किया जा रहा था तो 5जी होता तो बेस्ट कहा जाता बाकी कमियां ढक जातीं। जबकि कंपनी के पास एफई का 5G वेरियंट है। खैर जो भी हो अभी भारत में 5G आया नहीं ऐसे में यह ज्यादा इश्यू नहीं बनता। इसमें डुअल सिम सपोर्ट है और दोनों में आप 4जी का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा एनएफसी भी मिलेगा और यह एनएफसी बेस्ड सैमसंग पे को भी सपोर्ट करता है। फोन में इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और सैमसंग के दूसरे फ्लैगशिप की तरह इसमें भी अल्ट्रासोनिक सेंसर है लेकिन पहले से काफी स्मार्ट हो गया है।

बैटरी
samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। लगभग डेढ़ घंटे में यह फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। वहीं यह वायरलेस चर्जिंग भी सपोर्ट करता है और 15W तक से इसे चार्ज किया जा सकता है जो कि काफी अच्छा है। वहीं रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी है और जहां 4.5 वॉट सपोर्ट करता है आप वॉच और ईयर बड्स को चार्ज कर सकते हैं। पीसी मार्क पर इसकी बैटरी साढ़े आठ घंटे तक चली जो कि कम है लेकिन डेली यूज में हमें ऐसी परेशानी नहीं मिली। यह आराम से एक पूरा दिन निकाल देता है।

निष्कर्ष
samsung-galaxy-s20-fe-review-in-hindi
Samsung Galaxy S20 FE को भारतीय बाजार में 49,999 में लॉन्च किया गया था लेकिन दिवाली के समय यह 44,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा अलग-अलग बैंक के साथ ऑफर है जहां से 10 परसेंट तक का कैशबैक पाया जा सकता है। इस तरह आपको लगभग 41-42 हजार रुपये में यह फोन मिल जाएगा। इस प्राइस को देखते हुए इसे एक अच्छा सौदा कहा जाएगा। क्योंकि आपको शानदार प्रोसेसर, बेहतरीन डिजाइन, फ्लैगशिप कैमरा और हाई रिफ्रेश रेट वाला सुपर एमोलेड डिसप्ले मिल जाता है। हालांकि कुछ कमियां हैं जिनमें 5G बड़ी कमी कही जा सकती है, ग्लास बैक न होना कमी मान सकते हैं लेकिन मुझे कमी नहीं लगी क्वालिटी काफी अच्छी है। हां एक हाई रेजल्यूशन कैमरा होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। बावजूद इसके यह उन लोगों के लिए अच्छा फोन है जो कम रेंज में सैमसंग का फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं। इस बजट में आप विकल्प के तौर पर Oneplus 8T देख सकते हैं जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। मैं Xiaomi Mi10T Pro का सलाह नहीं दूंगा क्योंकि हमने उसका उपयोग किया है और वह फोन कहीं से भी फ्लैगशिप नहीं लगता है। भारी वजन और एलसीडी डिसप्ले की वजह से वह कहीं पीछे रह जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here