जानें Samsung Galaxy M42 5G की 5 बड़ी खूबियां

Join Us icon

Samsung Galaxy M42 के साथ सस्ते 5G फोन के क्षेत्र में कदम रखा। इस फोन को लॉन्च हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और अब तक फोन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हालांकि जो फोन का प्राइस है उसके हिसाब से आप कम नहीं कह सकते लेकिन उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो नॉन चाइनीज फोन लेना चाहते हैं। 5G के अलावा भी कंपनी ने इसे कई खास फीचर्स से लैस किया है और आगे हमने Samsung Galaxy M42 के ऐसी ही 5 खूबियों के बारे में विस्तार से बताया है।

1 Super AMOLED Display

Samsung Galaxy M42 5G में 6.6 इंच की HD+ Super AMOLED स्क्रीन दी गई है जो कि काफी अच्छी बात कही जा सकती है। बड़ी स्क्रीन के साथ आपको ब्राइट डिसप्ले मिलता है। वहीं फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है जो इसे छोटे मोटे स्क्रैच से बचाते हैं। वहीं खास बात कही जा सकती है कि इमसें इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है जो कि एक प्रीमियम फीचर में गिना जाता है। इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy F22 Vs Galaxy M32: दोनों में है 6GB रैम और 6,000mAh बैटरी, जानें फिर भी कौन किस पर भारी

2 क्वाड कैमरा सेटअप और 4K रिकॉर्डिंंग

Samsung Galaxy M42 5G के बैक पैनल पर आपको क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसका मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो F/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा दूसरा सेंसर F/2.2 के साथ आता है और कंपनी ने 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का उपयोग किया है। वहीं तीसर और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल के हैं जो F/2.4 अपर्चर के साथ आते हैं। ये दोनों मैक्रो और डेफ्थ सेंसिंग के लिए हैं। हालांकि इस रेंज में अब 108 MP कैमरा फोन भी उपलब्ध हैं लेकिन उनमें आपको मैक्रो और डेफ्थ के लिए 2 मेगापिक्सल का ऑप्शन मिलता है। जबकि इसमें 5 मेगापिक्सल के सेंसर्स हैं।
5-good-things about samsung-galaxy-m42-5G
अच्छे रियर कैमरा और ब्राइट डिसप्ले के साथ ही फोन में शानदार सेल्फी कैमरा मिलता है। यह फोन 20 MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है और फ्रंट कैमरा में भी आपको वाइड एंगल का ऑप्शन मिल जाता है। इसे भी पढ़ेंः Realme Buds Q2 रिव्यू: लो बजट में ढेर सारे फीचर्स से लैस एक शानदार TWS

Samsung Galaxy M42 vs Galaxy M51 vs Galaxy F62 vs Galaxy A52 Gaming, Battery and Benchmark Test

 

3 अच्छा परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy M42 5G को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 750G चिपसेट पर पेश किया है। यह फोन प्रोसेसर अपनी 5G सपोर्ट के अलावा शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही 6 GB रैम और 8 GB RAM मैमोरी की ताकत प्रादान की गई है और दोनों में 128 GB की स्टोरेज मिलती है जो कि 1TB का एक्सपेंडेबल है। Snapdragon 750G को मिड रेंज में एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है और यह बेंचमार्क स्कोर में यह अपनी ताकत दिखा चुका है। हमारे टेस्ट में एनटूटू बेंचमार्क पर यह फोन 2 लाख 34 हजार से ज्यादा का स्कोर करने में सफल रहा। इसे भी पढ़ेंः
5-good-things about samsung-galaxy-m42-5G

4 बड़ी बैटरी

यह फोन 5,000 की बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 36 घंटे का टॉक टाइम, 34 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 130 घंटे का ऑडियो प्लेबैक देने में सक्षम है।

देखें लेटेस्ट वीडियोः Samsung Galaxy F22 launch in India, Price, Specs: Galaxy F22 vs Galaxy M32 Comparison Overview

5 अपग्रेडेबल

स्मार्टफोन की ताकत हार्डवेयर बताता है लेकिन उसे स्मार्ट उसका सॉफ्टवेयर साबित करता है। यही वजह है कि फोन की खरीदारी के समय यूजर ओएस अपडेट की बात आज जरूर करते हैं। ऐसे में गैलेक्सी एम42 के बारे में बता दूं कि कंपनी ने पहले ही कहा है कि एम सीरीज के फोन दो साल तक अपडेट जरूर होंगे। ऐसे में यूजर्स के लिए यह एक अच्छा च्वाइस कहा जाएगा कि क्योंकि दो साल तक आपका सॉफ्टवेयर तो नया जरूर रहेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here