
पिछले साल Honor ने भारत में दोबारा एंट्री की थी और कंपनी ने पहला फोन लॉन्च किया जिसके प्रमोशन में उसने अखरोट तोड़कर दिखाया था। वहीं अब कंपनी ने अपना दूसरा मॉडल Honor X9b को उतारा है और इस बार प्रमोशन के दौरान फोन पर XUV चढ़ा दी और फोन बच गया। दावा किया जा रहा है कि यह अपने बजट में सबसे मजबूत फोन में से एक है। हालांकि इन दावों की जांच हमने भी की जब यह फोन हमारे पास रिव्यू के लिए आया। वहीं अपने इस आर्टिकल में हमने फोन की मजबूती के साथ परफॉर्मेंस को भली-भांति परखा ताकि यूजर्स को स्पष्ट हो सके कि यह फोन खरीदारी के लायक है या नहीं!
डिजाइन
सबसे पहले डिजाइन की बात करें, तो इसमें कोई शक नहीं कि फोन खूबसूरत है। हालांकि मैं यह भी कहूंगा कि ऐसा डिजाइन पहले भी देख चुके हैं। Realme 11 सीरीज और 12 सीरीज के फोन काफी हद तक मिलते हैं। पिछले पैनल में रॉलेक्स घड़ी की तरह रिंग डायल स्टाइल में आपको कैमरा देखने को मिलेगा। रिंग के तीनों तरफ तीन कैमरे उपलब्ध हैं, जबकि नीचे में फ्लैश दिया गया है।
सबसे खास बात थी कि कैमरा रिंग गोल्डन कलर में था और यह बॉडी से ऊपर उठा हुआ है। ऐसे में हमने बिना कवर लगाए इसका उपयोग किया, लेकिन गोल्डन कलर खराब नहीं हुआ। हो सकता है कि बाद में कहीं से कलर निकले, लेकिन 20 दिनों में उपयोग में बिल्कुल सही था।
यह फोन दो रंगों में उपलब्ध है, केसरिया और काला। हमारे पास दोनों मॉडल आया, जिसमें केसरिया रंग के फोन में वीगन लेदर का उपयोग किया गया है, जबकि मेटल ब्लैक कलर का फोन ग्लास फिनिश में उपलब्ध है। देखने में दोनों मॉडल अच्छे हैं, लेकिन वीगन लेदर मॉडल के गंदा होने की आशंका ज्यादा है, जबकि ग्लास फिनिश वाला मॉडल साफ दिखता है। दोनों में ग्रिप अच्छे हैं और हाथ से फिसलता भी कम है। दोनों में फ्रेम मेटल का है और कर्व्ड डिजाइन होने की वजह से प्रीमियम एहसास भी कराता है।
पोर्ट्स पर नजर डालें, तो दाईं ओर आपको पावर और वॉल्यूम बटन मिल जाते हैं, जबकि नीचे की ओर सिम स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है। फोन का वजन 185 ग्राम है जो कि आज के भारी-भरकम स्मार्टफोन के लिहाज से काफी अच्छा कहा जाएगा। कुल मिलाकर कहें तो डिजाइन काफी प्रभावित करता है।
गाड़ी चढ़ाने पर भी नहीं टूटा फोन
सबसे खास बात कही जा सकती है कि कंपनी ने अपने प्रमोशन के दौरान दिखाया था कि इस पर गाड़ी चढ़ा दी और फोन नहीं टूटा। इस सच्चाई को हमने भी जांचा और सबसे पहले इस पर हम पैर रखकर पार कर गए, लेकिन यह फोन नहीं टूटा। इसके बाद हमने इस पर Maruti Suzuki Baleno मॉडल कार को चढ़ा दिया, लेकिन यह फोन सही सलामत रहा। इसके बाद हमने इस पर Mahindra XUV 500 चढ़ाया, फिर भी फोन बच गया। ऐसे में कह सकते हैं कि वास्तव में यह काफी मजबूत है।
View this post on Instagram
हालांकि यहां बता दूं कि फोन को सख्त फर्श पर नहीं रखा था। फोन के नीचे एक मैट बिछा दिया था जिससे कि जमीन पर पड़े कंकड़ से फोन को नुकसान न हो, क्योंकि यहां हमारा मकसद सिर्फ फोन में भार सहने की क्षमता को जांचना था और यहां यह फोन पूरी तरह से खरा उतरा है।
डिस्प्ले
Honor X9B को कंपनी ने 6.78 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है और कंपनी ने इसमें कर्व्ड AMOLED पैनल का उपयोग किया है। फोन में पंच होल डिस्प्ले है जो कि स्क्रीन बंद होने के दौरान दिखाई भी नहीं देता। यह फोन 1.5k पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। अच्छी बात कह सकते हैं कि लगभग सभी ऐप्स के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट करने में सक्षम है।
इसके साथ ही, इसमें 1920Hz पीडब्लूएम डिमिंग के साथ 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। हालांकि इस प्राइस रेंज में आज 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस तक के फोन आ गए हैं, लेकिन इसे भी कम नहीं कहेंगे। फोन में बेजल काफी कम हैं और आप लगभग 70 प्रतिशत स्क्रीन का उपयोग एक हाथ से ही कर पाएंगे। हालांकि कंपनी ने स्क्रीन प्रोटेक्शन का जिक्र नहीं किया है, लेकिन स्क्रीन काफी सख्त है। उपयोग के दौरान स्क्रीन पर कवर लग कर आया था, ऐसे में खरोंच की बात तो नहीं कहेंगे, लेकिन कई बार हमने कुछ ऊंचाई से इसे गिराया, लेकिन फोन सुरक्षित था। हालांकि हम आपको कभी सलाह नहीं देंगे कि आप भी अपने फोन को गिरा कर चेक करें, लेकिन हमारे परीक्षण के दौरान यह फोन पास रहा है।
जहां तक व्यू एक्सपीरियंस की बात है, तो काफी अच्छा है वहीं कर्व्ड डिस्प्ले होना इसके लुक और फील को और शानदार बनाता है। अपने परीक्षण के दौरान हमने इसे हर तरह की लाइट कंडिशन में टेस्ट किया, जैसे कि तेज धूप, बिल्कुल कम रोशनी में आदि। हर जगह अच्छा व्यू ही मिला। डिस्प्ले को लेकर हमें कोई शिकायत नहीं है।
हार्डवेयर सॉफ्टवेयर
डिजाइन डिस्प्ले के बाद हार्डवेयर पर आते हैं, तो कह सकता हूं कि यहां थोड़ा समझौता किया गया है। इस फोन को कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जो कि 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो अधिकतम 2.2 GHz क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है जो कोर्टेक्स ए78 आर्किटेक्चर पर काम करता है। इसके साथ ही, ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रीनो 710 जीपीयू मिल जाता है। बावजूद इसके प्राइस रेंज के हिसाब से यह प्रोसेसर थोड़ा कम आंका जाएगा। इस रेंज में Oneplus Nord CE3 5G है, जो स्नैपड्रैगन 782 सीपीयू पर आधारित है। वहीं कुछ फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 प्रोसेसर के साथ भी मिल जाते हैं।
हालांकि ऐसा नहीं है कि इसमें डेली उपयोग में आपको कोई परेशानी होने वाली है, बल्कि यह अच्छा परफॉर्म करता है, लेकिन यह प्रोसेसर थोड़ा पुराना हो गया है और नए प्रोसेसर पर होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता।
रही बात परफॉर्मेंस की तो हमने इसमें 10 से भी ज्यादा बेंचमार्क पर टेस्ट किया और हर जगह यह स्कोर औसत ही रहा। एनटूटू बेंचमार्क पर यह फोन 494241 तक का स्कोर कर पाया। वहीं गीकबेंच पर मल्टीकोर में 2764 और सिंगल कोर पर 948 तक का स्कोर कर पया। सीपीयू थ्रॉटलिंग टेस्ट में यह फोन 80% तक थ्रॉटल कर रहा था जो कि थोड़ा ज्यादा कहा जाएगा। 85 प्रतिशत के आसपास स्कोर रहता तो बेहतर कहा जाता।
हमने इस पर पीसी मार्क परफार्मेंस टेस्ट रन किया, जहां यह फोन 12214 तक का स्कोर कर पाया। वहीं पीसी पार्क वाइल्ड लाइफ स्ट्रेस टेस्ट में यह फोन 2394 तक का स्कोर कर पाया। हमने इस पर जीएफएक्स बेंच ग्राफिक्स टेस्ट भी किया, जहां मैनहटन में यह फोन 2859 तक का स्कोर किया, जबकि इसी ऐप में टीरेक्स पर 3366 तक गया।
इस फोन में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 8 जीबी वर्चुअल रैम मैमोरी का सपोर्ट दिया गया है। यहां कंपनी ने यूएफएस 3.1 का उपयोग किया है। मैमोरी के लिए हमने सीपीडीटी टेस्ट किया, जहां रेंडम राइट स्पीड 37.47 एमबी प्रति सेकेंड और रेंडम रीड स्पीड 32.24 एमबी प्रति सेकेंड का मिला। वहीं मैमोरी कॉपी के लिए यह 5.75 जीबी प्रति सेकेंड तक का स्पीड पाने में सफल रहा। कुल मिलाकर कहें तो स्कोर ठीक-ठाक रहा।
कैमरा
Honor X9B को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। इसका मेन कैमरा
108MP का है जो एफ/1.75 अपर्चर के साथ आता है। वैसे बाय डिफाल्ट यह फोन 12 एमपी पर फोटो क्लिक करता है, 108 एमपी के लिए आपको मोड बदलना होगा। फोन में कैमरे के रिजल्ट को संतोषजनक कह सकते हैं। हालांकि बेस्ट नहीं कहेंगे और कई जगह पर सेचुरेशन थोड़ा ज्यादा लगा कि फोटोज में अतिरिक्त लाइट डाली जा रही है, लेकिन फिर भी डिटेलिंग अच्छी थी। हां! यह जरूर कहूंगा कि रात में नॉइज को यह रोक नहीं पाता है।
इसका दूसरा सेंसर 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर सपोर्ट करता है। वहीं तीसरा सेंसर 2MP का मैक्रो कैमरा है जो एफ/2.4 अपर्चर सपोर्ट करता है। हालांकि जितना अच्छा रिजल्ट हमें मेन कैमरे से मिला उतना वाइड एंगल से नहीं मिला। कम रिजॉल्यूशन की वजह से थोड़ी डिटेलिंग कम थी। वहीं मैक्रो कैमरे का रिजल्ट भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं था।
सेल्फी के लिए इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डेलाइट कंडिशन में यह कैमरा अच्छा रिजल्ट देता है, लेकिन स्किन को थोड़ा शार्प कर देता है। इस तरह की परेशानी आज के फोन में अक्सर देखने को मिलती है। सोशल मीडिया रेडी फोटो बनाने के लिए सेल्फी को थोड़ा ज्यादा सॉफ्ट कर ही देते हैं।
कनेक्टिविटी
डुअल सिम आधारित यह फोन 5जी सपोर्ट करता है और भारत में उपलब्ध लगभग सभी बैंड के सपोर्ट आपको मिल जाएंगे। इसके साथ ही ब्लूटूथ 5.1 के साथ वाईफाई 2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज का भी सपोर्ट है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है। हमें सबसे खास बात लगी कि इतनी बड़ी बैटरी के बाद भी फोन का वजन काफी कम है और इसे 190 ग्राम से भी नीचे रखा गया है। रही बात बैटरी बैकअप की तो हमारे पीसी मार्क बैटरी टेस्ट में यह फोन 13 घंटे 34 मिनट तक का चला जो कि इतनी बड़ी बैटरी के लिहाज से बहुत कम है। कम से कम 20 घंटे तक की उम्मीद की जा रही थी।
निष्कर्ष
भारतीय बाजार में Honor X9B को कंपनी ने 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की मैमोरी में पेश किया है। फोन का डिजाइन काफी अच्छा है और मजबूती के लिए तो हमने इस पर गाड़ी तक चढ़ा दी और यह टूटा नहीं। फोन का यूआई अच्छा है और डिस्प्ले बहुत ही शानदार है। बैटरी बैकअप भी अच्छा मिला। हां, थोड़ी कमी परफॉर्मेंस में थी चाहे वह हैवी यूसेज हो या फिर कैमरा। वहां कंपनी को थोड़ा और ध्यान देने की जरूरत है। अंत में यही कहूंगा कि यदि आप ऐसा फोन लेना चाहते हैं, जो लंबे समय तक आपका साथ निभाए तो यह अच्छा है लेकिन बेस्ट परफॉर्मेंस वाले फोन की तलाश में हैं तो फिर आपके लिए नहीं है।