Samsung Galaxy S24 Ultra रिव्यू : एआई, S-Pen और कैमरा

Join Us icon

हर साल कुछ ऐसे फोन लॉन्च होते हैं, जिनका इंतजार सालभर होता है। एप्पल का आईफोन और सैमसंग का गैलेक्सी एस सीरीज ऐसी ही डिवाइस हैं। लोगों को उत्सुकता होती है कि नए एडिशन में कंपनी क्या नई चीजें लेकर आने वाली हैं। साल 2024 के शुरुआत में ही सैमसंग ने नए Galaxy S24 सीरीज से पर्दा उठा दिया और इस सीरीज का सबसे पावरफुल फोन Samsung Galaxy S24 Ultra हमारे पास रिव्यू के लिए आ चुका है। कंपनी ने इसे दुनिया का पहला AI फोन कहा है और अपने इस रिव्यू में हमने भी फोन के सभी फीचर्स और डिटेल्स के साथ AI के बारे में बहुत कुछ जानने की कोशिश की।

डिजाइन : सॉलिड टाइटेनियम

सबसे पहले फोन के डिजाइन की बात करें, तो यह कहूंगा कि बहुत कुछ नहीं बदल कर भी काफी कुछ बदल गया है, जैसे कि फोन का डिजाइन पुराने मॉडल Galaxy S22 Ultra और Galaxy S23 Ultra के समान ही रखा गया है। आपको न कैमरा स्टाइल में बदलाव मिलेगा और न ही पेन के प्लेसमेंट में। मगर जो बदलाव है, वह है बनावट में। अब तक जहां कंपनी ग्लास का उपयोग करती थी, वहीं इस बार Samsung Galaxy S24 Ultra में टाइटेनियम बॉडी का उपयोग किया गया है जिससे बिल्ड क्वालिटी और भी शानदार हो गई है। जब आप इस फोन को हाथ में लेंगे तो इसका एहसास भी होगा।

हालांकि टाइटेनियम हल्का मेटल है, जिसे काफी मजबूत माना जाता है। ऐसे में आशा थी कि इस बार टाइटेनियम बॉडी का फायदा फोन के वजन में भी दिखाई देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यह फोन भी 232 ग्राम की है, जो कि लगभग पुराने मॉडल के बराबर ही है।

डिजाइन में अन्य बदलाव की बात करें, तो जहां पिछले बार कंपनी ने कैमरा सर्किल को काले रंग में दिया था, वहीं इस बार कैमरे के सर्किल में आपको क्रोमिंग देखने को मिलेगा। हालांकि इससे थोड़ा एडिशन हो जाता है और लुक काफी इन्हांस हो जाता है। ऐसे में यह बदलाव काफी अच्छा कहा जाएगा। वहीं साइड जिसे पिछले साल कंपनी ने थोड़ा फ्लैट कर दिया था इस बार फिर से कर्व है जिससे पकड़ने में अब और बेहतर ग्रिप मिलता है।

रही बात पोर्ट्स प्लेसमेंट की तो दायीं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर है। वहीं नीचे की ओर S-Pen , लाउडस्पीकर ग्रिल, यूएसबी Type-C पोर्ट, माइक और सिम स्लॉट मिल जाता है। वहीं ऊपरी पैनल में आपको दो नॉइस कैंसिलेशन माइक मिलता है। हां, एक बात गौर करने लायक है कि फोन में हर पैनल में आपको एंटीना बैंड देखने को मिलता है।

कुल मिलाकर डिजाइन के बारे में यही कहूंगा कि बहुत ही शानदार है। बिल्ड क्वालिटी सॉलिड है और टाइटेनियम आने से काफी मजबूत भी हो गया है। वहीं देखने में भी काफी आकर्षक है। कमी सिर्फ यह कही जा सकती है कि थोड़ा वजन ज्यादा है। 200 ग्राम के आस पास वजन होता तो बेहतर कहा जाता।

इन थोड़ी कमियों को दूर करता है इसका आईपी रेटिंग। Samsung Galaxy S24 Ultra में IP68 रेटिंग है जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखने का भरोसा देता है। यह फोन डेढ़ मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।

डिस्प्ले : बहुत कुछ है नया

Samsung Galaxy S24 Ultra के डिस्प्ले की बात करें, तो सबसे ज्यादा बदलाव यहीं देखने को मिलेगा। साइज पुराने फोन के समान ही है। पिछले साल गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को भी कंपनी ने 6.8 इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया था। वहीं इस बार भी आपको 6.8 इंच की ही 1440 x 3120 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली 4के स्क्रीन दी गई है। इसके साथ AMOLED 2X स्क्रीन पैनल का उपयोग किया गया है जो कि काफी अच्छी बात कही जा सकती है। परंतु जो बदलाव है वह है फ्लैट डिस्प्ले। अब तक एस सीरीज के सभी अल्ट्रा मॉडल को कंपनी कर्व्ड स्क्रीन के साथ पेश करती थी, लेकिन Samsung Galaxy S24 Ultra में फ्लैट डिस्प्ले का उपयोग किया गया है।

अब सवाल यह है कि फ्लैट डिस्प्ले बेहतर है या फिर कर्व्ड? तो बता दूं कि यह च्वाइस की बात है। फ्लैट डिस्प्ले उपयोग में कहीं बेहतर है और ज्यादातर लोग फ्लैट डिस्प्ले ही पसंद करते हैं, लेकिन कर्व्ड आपको प्रीमियम फील कराता है। जहां तक मेरी बात है तो मुझे कर्व्ड डिस्प्ले ज्यादा पसंद है।

फोन में 120 हर्ट्ज का अडैप्टिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट है जो 1-120 तक जाता है। इसके साथ ही 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस का उपयोग किया गया है यानी इस बार डिस्प्ले और भी बेहतर हो गया है। वहीं सैमसंग ने इस बार एंटी रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले का उपयोग किया है, जो बेहतर कहा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह 75 प्रतिशत तक रिफ्लेक्शन को कम कर देता है। फोन उपयोग के दौरान हमने ऐसा पाया भी। हाई ब्राइटनेस और एंटी रिफ्लेक्ट का फायदा यह है कि बिल्कुल तेज घूप में भी आपको शानदार व्यू मिलता है। कोने-कोने तक साफ और स्पष्ट व्यू पाते हैं। इतना ही नहीं, स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास आर्मर का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फिलहाल सबसे अडवांस प्रोटेक्शन में से एक है। फोन में एचडीआर के साथ HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है।

डिस्प्ले के बारे में यही कहूंगा कि हर बार की तरह इस बार भी सैमसंग का डिस्प्ले बेस्ट है। इंडोर हो या फिर आउटडोर ब्राइटनेस की कमी नहीं मिलेगी और न ही व्यू एक्सपीरियंस कभी खराब होगा। सैमसंग के इस नए फोन के डिस्प्ले में एक बात और अच्छी हमें लगी कि फोन ऑफ होने पर इसका फ्रंट कैमरा दिखाई नहीं देता हैऔर आपको ऑल ब्लैक का एहसास कराता है। ऐसा एहसास आपको दूसरे फोंस में नहीं मिलता।

परंतु इन सबके साथ एक चीज यहां जरूर कहना चाहूंगा कि एंटी रिफ्लेक्ट स्क्रीन की वजह से थोड़ा-सा डल जरूर दिखाई देता है। यदि आप एस23 अल्ट्रा के साथ इसे रखते हैं तो इंडोर या अच्छी लाइट कंडीशन में गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की स्क्रीन ज्यादा चमकती है।

परफॉर्मेंस : और बेहतर की गुंजाइश

Samsung Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल चिपसेट पर पेश किया गया है। हालांकि बाकी के दो मॉडल गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 प्लस में कंपनी ने एक्सिनोस चिपसेट दिया है। क्वालकॉम का यह नया प्रोसेसर 4nm फैब्रिकेशन पर तैयार है और इसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 3.39 GHz की है, जो कोर्टेक्स X4 आर्किटेक्चर पर आधारित है। फिलहाल यह सबसे दमदार प्रोसेसर में से एक है। यह बात फोन के बेंचमार्क स्कोर से भी साबित होते हैं।

अपनी टेस्टिंग के दौरान हमने इसमें 15 से ज्यादा टेस्ट किए, जिनमें कई टेस्ट परफॉर्मेंस और हीटिंग के लिए थे और सभी में ठीक-ठाक स्कोर कर रहा था। जहां एनटूटू बेंचमार्क पर यह 17,70,105 तक का स्कोर कर पाया। हालांकि यह सबसे बेस्ट स्कोर नहीं है, लेकिन टॉप 3 स्कोर जरूर कहा जा सकता है। वहीं गीकबेंच पर यह डिवाइस सिंगल कोर में 2,208 और मल्टी कोर पर 6,752 तक का स्कोर कर पाया। इसी तरह ग्राफिक्स स्कोर देखें, तो जीएफएक्स बेंच पर यह डिवाइस मैनहटन में 7,449 तक का स्कोर पर पाया, जबकि टीरेक्स पर यह डिवाइस 6,742 तक का स्कोर कर पाया।

हालांकि इन स्कोर को अच्छा तो कहेंगे, लेकिन जब इन्हें परफॉर्मेंस में बदलने का समय आया तो यह फोन थोड़ा पीछे रहा। हमने इस पर सीपीयू थ्रॉटलिंग ऐप का उपयोग किया और वहां यह डिवाइस सिर्फ 64 परसेंट तक का स्कोर कर पाया जो कि औसतन 80 प्रतिशत से काफी नीचे रहा। वहीं इस जैसे फ्लैगशिप डिवाइस से हम कम से कम 84 प्रतिशत या उससे ज्यादा की उम्मीद कर रहे थे।

वहीं 3D Mark वाइल्ड लाइफ स्ट्रेस टेस्ट में यह डिवाइस 4,369 तक के स्कोर को छू पाया, जबकि PC Mark में परफॉर्मेंस टेस्ट में यह 18,581 तक का स्कोर कर पाया।

गेमिंग के दौरान भी हमें थोड़ी समस्या हुई। यह फोन थोड़ा अलग व्यवहार कर रहा था जैसे मिस टच सा फिर देर रिस्पॉन्स आदि। ऐसे में जरूर कहना चाहूंगा कि कंपनी को यहां ध्यान देना जरूरी है।

इसके साथ ही फोन में आपको 12GB की LPDDR5 रैम मिल जाती है। वैसे तो यह फोन तीन मैमोरी ऑप्शन में उपलब्ध है, लेकिन हमारे पास जो रिव्यू यूनिट उपलब्ध था, उसमें 256GB की स्टोरेज दी गई थी। स्टोरेज के लिए यह फोन UFS 4.0 तकनीक सपोर्ट करता है, जो काफी अच्छा कहा जा सकता है। हमने मैमोरी के लिए सीपीडीटी बेंचमार्क पर इसे जांचा और वहां यह फोन रेंडम राइट 1.1 जीबी प्रति सेकेंड, रेंडम रीउ 2.20 जीबी प्रति सेकेंड, सीपीडीटी रेंडम राइट 4के में यह 38.27 एमबी प्रति सेंकेंड और मैमोरी कॉपी में 18.00 जीबी प्रति सेकेंड का स्कोर किया। यहां हमें कोई शिकायत नहीं है। यह काफी फास्ट कहा जा सकता है।

हालांकि रोजाना के उपयोग के दौरान हमें कोई समस्या नहीं मिली और न ही हैंग जैसी परेशानी देखने को मिली। ऐसे में यही उम्मीद करेंगे कि अपडेट के माध्यम से परेशानियों को दूर कर लिया जाएगा।

सॉफ्टवेयर : सबसे यूनिक

हार्डवेयर से आगे बढ़कर सॉफ्टवेयर की बात की जाए, तो Samsung Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया है जो कंपनी के कस्टम स्किन, ONE UI 6.1 पर आधारित है। हर बार की तरह इस बार भी यूआई देखकर आपको काफी अच्छा लगेगा। फोन यूज में काफी आसान है और बिल्कुल स्टॉक एंड्रॉयड के समान ही लगता है। सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें 7 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट का भरोसा कंपनी ने दिया है जो कि फिलहाल एंड्रॉयड में गूगल के अलावा कोई और नहीं दे रहा था। अब सैमसंग ने दी है।

जैसा कि हमने कहा इस फोन में आपको बहुत कम ही प्रीलोडेड ऐप्स मिलेंगे और जो ऐप्स हैं उनमें से गूगल और सैमसंग ऐप्स को छोड़कर बाकी सभी को आप चाहें तो अनइंस्टॉल भी कर सकते हैं। वहीं आपको बेवजह नोटिफिकेशन और ऐड्स भी नहीं मिलेंगे।

हालांकि इसे सबसे अलग बनाता है इसका S-Pen फीचर। फिलहाल गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा इकलौता फोन है, जो इस तरह का फीचर दे रहा है। वहीं S-Pen के बारे में यही कहूंगा कि अब और भी बेहतर हो गया है और बिल्कुल पेन की तरह एहसास कराता है। पिछले बार की तरह इस बार भी लॉक स्क्रीन में भी पेन निकालते ही नोट फीचर ऑन हो जाता है ताकि आसानी से नोट बना सकें।

वहीं स्क्रीन ऑन होने पर यदि पेन निकाल रहे हैं तो S-Pen फीचर का ट्रिगर आ जाता है जहां से क्रिएट नोट, व्यू नोट, स्मार्ट सलेक्ट और स्क्रीन राइट जैसे कई फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। वहीं यदि आप चाहें तो यहां से फीचर्स को एडिट कर अपने पसंदीदा फीचर्स को रख सकते हैं।

इस बार भी एसपेन के साथ जेस्चर का सपोर्ट दिया गया है और आप पेन में दिए गए बटन को आप कुछ देर प्रेस कर कैमरा ऐप को ऑन कर सकते हैं। इसके साथ ही कैमरे को दूर से कंट्रोल कर सकते हैं। जैसे फोटो क्लिक कर सकते हैं, मोड बदल सकते हैं और चाहें तो जूम इन और जूम आउट कर सकते हैं। जेस्चर से कैमरा बदल भी सकते हैं। रिमोट पेन का उपयोग आप 30 फीट तक की दूरी से भी कर सकते हैं।

AI : इंटेलिजेंट

Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने विश्व का पहला AI फोन कहा है और इसमें हर सेगमेंट में कुछ शानदार AI फीचर्स दिए गए हैं, जैसे- कम्युनिकेशन की बात करें तो यहां आपको लाइव ट्रांसलेशन जैसा फीचर मिल जाता है और रियल टाइम ट्रांसलेशन कर देता है। साधारण बातचीत के दौरान भी आप स्प्लिट स्क्रीन पर ट्रांसलेशन का उपयोग कर सकते हैं। वहीं इसमें आपको चैट असिस्टेंट भी मिल जाता है, जो लाइट चैट के दौरान स्पेलिंग सही करने के साथ ग्रामर ठीक करने और मैसेज टोन को भी सही करता है।

यहां बता दें कि लाइव ट्रांसलेशन में तेजी से यह ट्रांसलेट नहीं कर पाता। मगर धीरे-धीरे बात करते हैं तो थोड़ा सही कम्युनिकेशन होता है। हालांकि चैट असिस्टेंट सही लगा और मैसेज व मेल के लिए अच्छे सजेशन देता है।

वहीं इमेज में भी आपको एआई एडिट का ऑप्शन देखने को मिलेगा, जहां आप न सिर्फ इमेज को में किसी ऑब्जेक्ट को स्मार्टली कट कर सकते हैं, बल्कि ऑब्जेक्ट को मूव, एंगल बदल सकते हैं आदि। इतना ही नहीं, वीडियो के लिए भी फोन का AI काम करता है। जहां पहले से रिकॉर्ड वीडियो में डिवाइस फ्रेम ऐड कर स्लो मोशन वीडियो बना देता है। वहीं इसमें रीमास्टर जैसे ऑप्शन दिए गए हैं, जिसके इस्तेमाल से इमेज क्वालिटी को इन्हांस कर सकते हैं, कलर को बेहतर बना सकते हैं, कॉन्ट्रास्ट बढ़ा सकते हैं और डायनेमिक रेंज को बेहतर कर सकते हैं। इसके अलावा, बैकग्राउंड ब्लर, अलग-अलग बोके इफेक्ट आदि का भी उपयोग कर सकते हैं।

इसके साथ ही Galaxy S24 Ultra में सर्कल सर्च को भी काफी एन्जॉय करेंगे। यह भी एआई का पार्ट है। हालांकि इस फीचर को हमने पिक्सल फोन में पहले भी देखा था, जहां आप किसी भी विंडोज में रहते हुए होम स्क्रीन को थोड़ा लंबे समय तक प्रेस करते हैं, तो स्क्रीन की कलर बदल जाती है और आप सर्कल बना कर किसी चीज को सर्च कर सकते हैं। यह सर्च फीचर गूगल पावर्ड है।

जहां तक एआई फीचर्स के उपयोग की बात है, तो यही कहूंगा कि अभी इसमें काफी सुधार की गुंजाइश है। बहुत बेहतर एक्सपीरियंस नहीं रहा।

कैमरा : लाजवाब

सैमंसग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के बाद से सैमसंग के एस सीरीज के फोन कैमरे के मामले मे काफी पावरफुल हो गए हैं यहां तक की आप कह सकते हैं कि सबसे बेस्ट हो गए हैं। इस बार भी गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के साथ ऐसा ही है। कैमरा काफी पाावरफुल है। कंपनी ने इसे क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है और इसका मेन कैमरा 200MP का है, जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर वाइड एंगल सपोर्ट करता है। मेन कैमरे के साथ PDAF, Laser AF और OIS भी उपलब्ध है। यह कैमरा 85 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा 12 MP का है, जो Ultra-Wide Angle लेंस है। इमसें 120 डिग्री तक का वाइड एंगल सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, तीसरा कैमरा 50MP का है, जो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है और यह f/3.4 अपर्चर के साथ आता है।

आपको बता दें कि इस कैमरे के साथ 5X का ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, यह OIS भी सपोर्ट करता है। फोन का चौथा सेंसर 10 MP का ही है और यह भी टेलीफोटो लेंस है। इस लेंस के साथ आपको dual pixel PDAF, OIS के साथ 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। आप सोच सकते हैं कि तीन लेंस के साथ स्टेबलाइजेशन दिया गया है। यही कारण है कि फोन की फोटोग्राफी काफी शानदार है। खास कर पोर्ट्रेट मोड में तो मजा ही आ जाता है। आप बैकग्राउंड को फोटो लेने से पहले और फोटो लेने के बाद भी एडजस्ट कर सकते हैं। रही बात एचडीआर की तो वहां भी यह काफी बेहतर है।

फोटो क्वालिटी की बात करें, तो यही कहूंगा कि फिलहाल यह अब तक का सबसे बेहतरीन कैमरा फोन है। इसमें न सिर्फ आपको बेहतर डिटेलिंग मिलती है, बल्कि डायनेमिक रेंज भी शानदार है। चूंकि यह 5एक्स तक के ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। ऐसे में 5एक्स जूम पर भी आपको शानदार क्वालिटी मिलती है।

यह फोन पोर्ट्रेट फोटो के साथ पोर्ट्रेट वीडियो भी कैप्चर करता है। यहां आपको किसी तरह की कोई कमी नहीं मिलेगी। वैसे तो फोन में 8के वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट है, लेकिन उसे आप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड तक ही रिकॉर्ड कर पाएंगे, जबकि फुल एचडी और UHD में 60 फ्रेम प्रति सेकेंड तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। वीडियो के दौरान यह साउंड भी काफी अच्छे से कैप्चर करता है और वास्तव में आपको मजा आ जाएगा। यदि आप क्रिएटर हैं, जो वीडियो कंटेंट प्रोड्यूस करते हैं तो फिर आपके लिए यह बेस्ट फोन है।

फ्रंट में आपको 40 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है और वहां भी आपको पोर्ट्रेट और वाइड एंगल का सपोर्ट मिल जाता है और पिक्चर क्वालिटी में कहीं से कोई शिकायत नहीं मिलेगी।

कुल मिलाकर कहें, तो कैमरा सेगमेंट बहुत ही पावरफुल है।

बैटरी : दमदार

Samsung Galaxy S24 Ultra में बैटरी एक्सपीरियंस कुछ मिला-जुला रहा। कंपनी ने इसे 5,000 एमएएच बैटरी के साथ पेश किया है और यह 45 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसके साथ ही कंपनी ने वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। जहां आप 15 वॉट तक के चार्जर का उपयोग कर सकते हैं। फोन बॉक्स के साथ एडाप्टर उपलब्ध नहीं है। यहां पर एक बात कहना बनता है कि अब फोन की चार्जिंग स्पीड को लेकर कंपनी को सोचने की जरूरत है, क्योंकि इस प्राइस ब्रैकेट में अब कम से कम 60 वॉट या इससे ऊपर की चार्जिंग स्पीड की आशा तो करते ही हैं। हालांकि कंपनी का दावा है यह फोन 30 मिनट में 67 वॉट तक चार्ज हो जाता है, जबकि हमारे रिजल्ट में यह लगभग 1 घंटा 10 मिनट में फुल चार्ज हुआ। बैटरी बैकअप के लिए हमने इस पर पीसी मार्क टेस्ट किया और यह फोन 16 घंटा 18 मिनट तक का स्कोर कर पाया जो कि बहुत ही अच्छा माना जाएगा।

कनेक्टिविटी : काफी एडवांस है

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में आपको लगभग सभी एडवांस कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं। यह फोन डुअल सिम 5जी के साथ ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट करता है। वहीं इसमें वाईफाई 2.5गीगाहर्ट्ज के साथ 5 गीगाहर्ट्ज और 6 गीगाहर्ट्ज बैंड के साथ वाईफाई 7 भी सपोर्ट है।

निष्कर्ष

Samsung Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने तीन मैमोरी ऑप्शन में पेश किया गया है 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी, जिनकी कीमत 1,29,999 रुपये, 1,39,999 और 1,59,999 रुपये है। इस प्राइस को देखकर आप कहेंगे कि थोड़ा महंगा है, लेकिन यदि पिछले साल के प्राइस को देखें तो कंपनी ने लगभग 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है बेस मॉडल में। यहां पर यही कहेंगे कि जिस तरह से अपग्रेड देखने को मिला है वैसे में इतना प्राइस बढ़ाना तो बनता है।

अब सवाल है कि क्या यह फोन खरीदारी के लायक है या नहीं। तो आपको बता दें कि यदि गेमिंग के लिए इस फोन को लेने का प्लान कर रहें, तो फिर यह सही च्वाइस नहीं है। मगर आप क्रिएटर हैं और अच्छी वीडियो कंटेंट बनाना चाहते हैं, तो बिल्कुल डीएसएलआर कैमरा क्वालिटी के बराबर तो यह फोन परफेक्ट है। स्टील फोटो हो या फिर वीडियो कहीं भी आपको निराश नहीं करेगा। वहीं फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है, आपको 7 साल का ओएस अपडेट मिलता है और बैटरी बैकअप भी बेहतर है। ऐसे में यही कहूंगा कि यदि आप लॉन्ग लास्टिंग फ्लैगशिप फोन लेना चाहते हैं, तो फिर इसे जरूर देख सकते हैं।

वहीं इस फोन की कुछ ऐसी भी खूबियां हैं जो इसे दूसरों से आगे खड़ा करती है, जैसे- S-Pen, नोट फीचर, पेरिस्कोप जूम, एआई और 8K रिकॉर्डिंग फीचर्स।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here