Samsung की ऑफिशियल साइट पर स्पॉट हुआ Galaxy S20, 11 फरवरी को होगा लॉन्च

Join Us icon

सैमसंग अगले हफ्ते 11 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में अपनी S20 सीरीज के अंदर तीन मॉडल गैलेक्सी एस 20, एस 20 प्लस और एस 20 अल्ट्रा को पेश करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। हालांकि, इन फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले इनकी कीमत और रेंडर्स सामने आ चुके हैं। वहीं, अब गैलेक्सी एस20 को सैमसंग यूरोप की ऑफिशियल साइट पर स्पॉट किया गया है।

हालांकि, कंपनी ने इस लिस्टिंग को हटा दिया है। लेकिन, टेक वेबसाइट winfuture ने इस लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट कैप्चर कर लिया था। इस लिस्टिंग में फोन के नाम की पुष्टी हुई है। लेकिन, किसी ओर प्रकार की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

कुछ समय पहले सामने आई लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एस 20 में 6.2 इंच का डिसप्ले होगा। साथ ही स्नैपड्रैगन का फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जा सकता है। इतना ही नहीं फोन में 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। वहीं, इस डिवाइस के रियर पर तीन कैमरा दिए जाएंगे, जिसमें से 64 मेगापिक्सल लेंस और सेल्फी का कैमरा 10 मेगापिक्सल को होगा।

samsung-galaxy-s20

डिजाइन

अगर बात करें डिजाइन की तो इस फोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन डिवाइस के राइट साइड में प्लेस होंगे। वहीं, लेफ्ट साइड में कोई बटन नहीं होगा। इसलिए लग रहा है कि सैमसंग लेफ्ट साइड में Bixby के लिए डेडिकेटिड बटन दे सकती है। वहीं, हैंडसेट्स में इनफिनिटी-ओ डिसप्ले होगी, जिसके मिडल में सर्कुलर कटआउट फ्रंट कैमरा के लिए होगा।

Samsung Galaxy S20 और Galaxy S20+ की कीमत

अगर बात करें कीमत की तो Galaxy S20 को कंपनी द्वारा EUR 899 (लगभग 70,900 रुपए) होगी। वहीं, इसके 5G वेरिएंट की शुरुआती कीमत EUR 999 (लगभग 78,800 रुपए) होगी। इसके अलावा Samsung Galaxy S20+ 5G फोन की शुरुआती कीमत EUR 1,099 (लगभग 86,600 रुपए) होगी।

सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here