Samsung Galaxy S20 Ultra रिव्यू: शानदार कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस के बाद हैवी डिजाइन पड़ता है भारी

Join Us icon

कुछ दिन पहले ही हमने Samsung Galaxy S20 Plus का रिव्यू पब्लिश किया था और अब हमारे पास इसका बड़ा वेरियंट Galaxy S20 Ultra है। चुंकि यह बड़ा फोन है और उससे ज्यादा कीमती है ऐसे में इस फोन को लेकर आशाएं भी ज्यादा हो जाती हैं। रिव्यू के दौरान हम भी इसी आशा के साथ फोन को परख रहे थे। हालांकि जब यह फोन हमारे हाथ में आया तो सबसे ज्यादा खुशी हमें इसके कैमरे और ज़ूम फीचर्स को लेकर थी। क्योंकि यह सैमसंग का पहला फोन है जिसमें 108-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और साथ ही फोन में 100X का ज़ूम सपोर्ट है। ऐसे में हमने जानने की कोशिश की कि क्या वास्तव में इतने जूम का काम है या फिर बस नाम के लिए दे दिया गया है? तो क्यों न शुरुआत कैमरे से ही करें।

ज़ूम-ज़ूम-ज़ूम
Samsung Galaxy S20 Ultra को कंपनी ने क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया है। जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि इसका मेन कैमरा 108-मेगापिक्सल का है और यह एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इस सेंसर के साथ वाइड एंगल सपोर्ट है। इसके अलावा मेन कैमरे के साथ ओआईएस यानी कि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर दिया गया है। साथ ही साथ पीडीएएफ से भी लैस है जो फास्ट फोकस में सहायक है। इसका दूसरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। यह 103 एमएम का टेलीफोटो लेंस जो एफ/3.5 अपर्चर के साथ आता है। यह फोन का पेरिस्कोप लेंस है जो 10 एक्स हाईब्रीड ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें ओआईएस, और पीडीएएफ सपोर्ट भी दिय गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S20+ रिव्यू: प्रीमियम डिजाइन, शानदार कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस लेकिन थोड़ा महंगा

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi

तीसरा सेंसर एफ/2.2 अपर्चर के साथ आता है और कंपनी ने 12-मेगापिक्सल का लेंस दिया है। यह लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। इसके अलावा सुपर स्टडी वीडियो में भी यही लेंस काम करता है। फोटोग्राफी को शानदार बनाने के लिए रियर कैमरा सेटअप के साथ डेफ्थ वीज़न कैमरा लेंस भी मौजूद है।

रियर कैमरे के साथ एआई इंटीग्रेशन है। इसके साथ ही पैनोरामा, प्रो मोड, लाइव फोकस लाइव फोकस वीडियो जैसे मोड भी दिए गए हैं। रही बात स्लो मोशन और सुपर स्लो मोशन की तो मुझे अब तक सैमसंग से बेस्ट किसी भी फोन में नहीं लगा है। वहीं गैलेक्सी नोट 10 से लिया गया फीचर ऑडियो ज़ूम और भी अच्छा हो गया है। यानि कि आप दूर से किसी वीडियो को शूट कर रहे हैं और तो जब वीडियो जूम होगा तो साथ ही साथ ऑडियो भी जूम होता जाएगा। दूर से भी धीमे आवाज को यह वीडियोग्राफी के दौरान साफ और स्पष्ट कैप्चर करेगा।

अब जरा कैमरा क्वालिटी का भी जिक्र कर ही लेते हैं। मेरे हिसाब से Samsung Galaxy S20 Ultra अब तक बाजार में उपलब्ध सबसे ताकतवर कैमरा फोन में से एक है। हमने पहले ही बताया है कि इसमे 100 एक्स का ज़ूम फीचर हैं। हालांकि इसका उपयोग सिर्फ फोटोग्राफी के दौरान किया जा सकता है और नॉर्मल मोड मे ही। 108 एमपी पर फोटोग्राफी के दौरान ज़ूम काम नहीं करता। वीडियो में यह 20 एक्स तक ही सीमित है। 100X ज़ूम में हमनें फोटोग्राफी तो की लेकिन क्वालिटी बहुत शानदार नहीं मिली लेकिन ज़ूम के लिहाज से कम भी नहीं थी। हां इतना जरूर कह सकते हैं कि पिछले साल लॉन्च हुआवई पी30 प्रो के 60X ज़ूम से कहीं ज्यादा अच्छा है और काम लायक फोटो तो क्लिक कर ही सकता है। ज़ूम के दौरान जो सबसे ज्यादा परेशानी होती है यह कि हाथ स्टडी नहीं रह पाता है। ऐसे में आपको ट्राईपॉड का उपयोग करना होगा और ट्राइपॉड भी हैवी होना चाहिए। क्योंकि हमारे पास हल्का ट्राइपॉड था और उससे कहीं बेस्ट हैंडशॉट ही था। आप खुद देख सकते हैं अप्रैल में दिखे सुपर मून को हमनें कैमरे में शूट किया है। हाथ से 100 एक्स ज़ूम के साथ चांद की तस्वीर ली है। पूरा चांद स्क्रीन में नहीं समा रहा था। वहीं  ज़ूम क्वालिटी को आप यहां देख सकते हैं 30एक्स तक बेस्ट है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A71 रिव्यू: यह फोन बहुत अच्छा है लेकिन बेस्ट नहीं

108-मेगापिक्सल फोटोग्राफी का सपोर्ट अलग से है और आप आसपेक्ट रेशियो से जाकर इसे ऑन कर सकते हैं। हाई मेगापिक्सल की फोटोग्राफी वाकई कमाल की है। कितना भी जूम करें यह फटता नहीं है।

फोन के साथ अल्ट्रावाइड एंगल दिया गया है। वहीं जूम के लिए 2 एक्स, 5एक्स और 10 एक्स, 30 एक्स और 100 एक्स का ऑप्शन है। बीच में 50 या 60 एक्स के लिए आप खुद से मैनुअली बढ़ा सकते हैं। कंपनी ने इसमें 5 एक्स तक का ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया है जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है। इसका नाइट मोड काफी बेस्ट है और बिल्कुल कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीर ले सकता है। फोन से ली गई पिक्चर की डिटेलिंग शानदार है और कलर कॉम्बिनेशन भी बहुत अच्छा है। लाइव फोकस और लाइव फोकस वीडियो भी आपको इम्प्रेस करेगा।

वीडियो के लिए भी कम नहीं आंक सकते। सैमसंग गैलेक्सी एस20 सीरीज से कंपनी ने 8के वीडियो रिकॉर्डिंग की शुरुआत कर दी है और उसकी क्वालिटी कमाल की  है। बड़े से टीवी स्क्रीन पर भी आप देखेंगे तो भी कोई परेशानी नहीं होगी। हां एक चीज कहूंगा कि वीडियो रिकॉर्डिंग में फोन थोड़ा गर्म होता है और 8K दौरान तो जल्दी गर्म हो जाता है।

8K रिकॉर्डिंग का ऑप्शन आसपेक्ट रेशियो के साथ दिया गया है। वहीं वीडियो सेटिंग के अंदर साधारण एचडी, फुल एचडी और 4के आदि का विकल्प है। बेहद कम रोशनी में इसका फ्लैश भी काफी उपयोगी है। वहीं वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान इसका स्टडी मोड बिल्कुल गिम्बल का अहसास कराता है। हां स्टडी मोड में क्वालिटी का थोड़ा फर्क जरूर पड़ जाता है। कुल मिलाकर कहें तो इसके कैमरे की बराबरी करना काफी मुश्किल है। रही बात ज़ूम फीचर की तो 10 एक्स तक सुपर है, 30 एक्स तक बेस्ट है और 100 एक्स में काम चला सकते हैं लेकिन कैमरा सम्भालना मुश्किल हो जाता है।

परफॉर्मेंस
samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi
सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा कंपनी के नए प्रोसेसर एक्सिनोस 910 पर काम करता है। प्रोसेसर के मामले में गैलेक्सी एस20 और एस20 प्लस के समान ही है। सैमसंग का यह नया प्रोसेसर काफी अडवांस है और स्नैपड्रैगन 865 के बराबर माना जाता है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए माली-G77 MP11 जीपीयू है। फोन में आॅक्टाकोर प्रोसेसर है जो 2×2.73 GHz मॉनगूज़ एम5 + 2×2.50 GHz कोर्टेक्स-A76 + 4×2.0 GHz कोर्टेक्स-A55 सहित तीन प्रोसेसर का जोड़ है। रही बात मैमोरी की तो 12जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी के साथ में उपलब्ध है।

इंडिया से बाहर सैमसंग गैलेक्सी एस20 प्लस अल्ट्रा का 16जीबी रैम में भी उपलब्ध है लेकिन भारत में सिर्फ 12जीबी रैम वाला मॉडल ही उपलब्ध है। हालांकि 12जीबी रैम मैमोरी भी काफी है और इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। यूजर्स के लिए लगभग 7जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध होता है। वहीं स्टोरेज के लिए आपको लगभग 103जीबी का स्पेस मिलेगा। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है लेकिन वह शेयर्ड है। अर्थात आप सिम कार्ड या फिर मैमोरी कार्ड में से किसी एक का ही उपयोग कर सकते हैं।

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi

रही बात परफॉर्मेंस की तो इसमें कोई शक नहीं है कि यह बहुत ही शानदार फोन है और आपको हैंग और लैग की समस्या नहीं देखने को मिलेगी। न सिर्फ फोन का प्रोसेसर अच्छा है बल्कि रैम और रोम भी काफी मिलता है। हां कुछ मामलों में यह आईफोन 11 प्रो मैक्स से थोड़ा पीछे नजर आता है। हालांकि एनटूटू अभी प्ले स्टोर से हटा लिया गया है ऐसे में हमने गीकबेंच रन किया और उसमें सिंगल कोर में यह 808 और मल्टी कर पर 2749 स्कोर कर ​पाया। जबकि एप्पल आईफोन इससे कहीं आगे था। लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको निराश करेगा।

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi

गेमिंग हो या फिर मल्टीटास्किंग हर मामले में यह बेहतर काम करता है। हमें 10 दिनों के उपयोग में कभी भी हैंग होने या स्लो होने की शिकायत नहीं मिली। लेकिन गेम खेलने या और ब्राउजिंग के दौरान भी थोड़ी हीटिंग समस्या मिली। हो सकता है कि एक दो सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद यह सही हो जाए।

ऑपरेटिंग सिस्टम
samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi
सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 10 पर काम करता है और इसमें आपको सैमसंग का वन यूआई 2.0 देखने को मिलता है। उपयोग के मामले में यह पुराने सैमसंग फोन के समान ही है। हां अल्ट्रा कंपनी का सबसे ताकतवर डिवाइस में से एक है तो हम कुछ और भी आशा कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं कुछ है नहीं। सैमसंग के इस फोन में भी आपको नोट ऐप मिलेगा। हालांकि पेन नहीं है लेकिन आप उंग्लियों के उपयोग से क्रियेटिव बना सकते हैं। फोन में वर्चुअल स्टोरेज के लिए आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। इसमें गूगल ड्राइव के अलाव माइक्रोसॉफ्ट का वन ड्राइव इंटीग्रेशन भी दिया गया है।

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi
इस बार ऐप सेक्शन में एक और खास बात देखने को मिला। कई ऐप के सिर्फ आईकॉन लिंग के साथ उपलब्ध हैं और वे ग्रे कलर में होते हैं। जब तक उन्हें आप डाउनलोड नहीं करेंगे तब तक वह ग्रे ही रहेंगे। डाउनलोड होते ही वे अपने असली रंग में आ जाते हैं। परंतु कमी यह है कि शुरुआत में फोन इंस्टॉलेशन के साथ ही लगभग 1 जीबी डाटा का उपयोग करता है।

Samsung Galaxy S20 Ultra में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, वनड्राइव के अलावा ऑफिस आउटलुक जैसे ऐप भी लिए गए हैं। वहीं वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए नेटफ्लिक्स और म्यूजिक के लिए यूट्यूब म्यूजिक जैसे ऐप भी दिए गए हैं। बाई डिफॉल्ट फोन के पावर बटन पर बिक्सबी दिया होता है लेकिन आप चाहें तो उस सेटिंग को बदल सकते हैं।

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi

फोन में लिंक टू विंडोज ऐप दिया गया है जहां बस एक क्लिक से आप अपने फोन को विंडोज कंप्यूटर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा डेक्स फीचर भी है जहां आप अपने फोन को किसी भी स्क्रीन पर कास्ट कर सकते हैं वो भी बिना इंटरनेट के। केबल के माध्यम से कनेक्ट कर पूरे फोन का उपयोग डेस्कटॉप की तरह दूसरे स्क्रीन से कर सकते हैं। हालांकि मैकबुक के साथ कनेक्ट होने में जब कभी थोड़ी समस्या होती है। बावजूद इसके बहुत काम का फीचर है।

Galaxy S20 Ultra के कुछ और फीचर जैसे स्क्रीन रिकॉर्डिंग, किड्स मोड और फोकस मोड जैसे फीचर्स इसकी उपयोगिता बढ़ाते हैं।

डिजाइन और डिसप्ले
samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi
वैसे तो अक्सर फोन रिव्यू की शुरुआत हम डिजाइन से करते हैं लेकिन इसका कैमरा खास था इस वजह से हमनें शुरुआत में कैमरे की जिक्र किया है। रही बात डिजाइन की तो मुझे बहुत खास नहीं लगा। वहीं फोन का वजन भी उपयोग को मजा थोड़ा किरकिरा करता है। हालांकि सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की बॉडी ग्लास की बनी है और बिल्ट क्वालिटी काफी प्रीमियम है लेकिन अच्छी बिल्ट ​क्वालिटी डिजाइन को बेहतर नहीं कर सकी।

कंपनी ने इसे 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किया है और इसमें डायनेमिक AMOLED 2X कपैसिटिव टच स्क्रीन पैनल का उपयोग किया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल है और इसका आसपेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके फ्रंट और बैक दोनों में Corning Gorilla Glass 6 की प्रोटेक्शन दी गई है।

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi

Samsung Galaxy S20 Ultra में पंच होल डिसप्ले का उपयोग किया गया है। हालांकि पिछले साल एस10 प्लस में डुअल पंच होल था लेकिन इस बार आपको एक ही पंच मिलेगा। परंतु अच्छी बात यह कही जा सकती है कि पंच होल पहले से काफी छेटा है और स्क्रीन पर आपको ज्यादा परेशान नहीं करेगा। बेज़ल्स भी पहले से काफी कम हो गए हैं। गैलेक्सी नोट 10 प्लस में जहां दोनों हार्डवेयर बटन फोन के बाएं पैनल में दिए गए थे। वहीं इस बार दाएं पैनल पर आ गए हैं। फोन के नीचले पैनल में आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट और लाउडस्पीकर ग्रिल मिलेगा। 3.5 एमएम ऑडियो जैक को कंपनी ने हटा दिया है। चार्जिंग या म्यूजिक के लिए यूएसबी टाइप—सी पोर्ट ही काम करता है। सेल्स पैक के साथ ईयरफोन उपलब्ध है और उसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है। फोन में उपरी पैनल में सिम स्लॉट उपलब्ध है।

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi

पिछले पैनल पर जब आप आते हैं तो डिजाइन पूरा बदल गया है। ग्लास के बैक पैनल पर बड़े से रेक्टेंगल के अंदर एक स्क्वायर है शेप जो थोड़ा गौर से देखने पर नजर आता है।  स्क्वायर के अंदर तीन कैमरे के साथ एक फ्लैश है। वहीं पर आपको एक न्वाइस कैंसेलेशन माइक मिलेगा। वहीं नीचे उस की ओर पैरिस्कोप कैमरा है।

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi

वैसे तो कंपनी ने डिजाइन में कुछ नया करने की कोशिश की है लेकिन यह नयापन पुराने से बेहतर नहीं कहा जाएगा। हो सकता है कि आपको पसंद आए लेकिन इसमें कुछ कमियां हैं जो बड़ी कही जा सकती हैं। जैसे कैमरा बॉडी से काफी उपर की ओर उठा हुआ है। डिजाइन तो स्लीक है और फोन की मोटाई मात्र 8.8 एमएम है। परंतु कैमरे के स्थान पर लगभग दो एमएम और ज्यादा उंचा उठ जाता है और यह काफी बड़ा एरिया है ऐसे में फोन काफी मोटा भी जाता है।

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi

बड़ी स्क्रीन को कॉम्पैक्ट डिजाइन में अडजस्ट करने की कोशिश कंपनी ने काफी की है लेकिन मुझे थोड़ा मुश्किल लगा। इसकी मोटाई 76 एमएम है और यह बिना कवर के ही काफी चौड़ा लगता है। वहीं यदि आप कवर लगा देते हैं तो चौड़ाई और बढ़ जाती है। ऐसे में हाथ में लेकर चलना काफी मुश्किल हो होता है। जाहिर है ग्लास बॉडी है तो कवर लगाएंगे ही। रही बात वजन की तो यह 222 ग्राम का फोन है। एक अच्छा फोन लगभग 180 और 190 ग्राम का होता है लेकिन यह उनसे 30-40 ग्राम ज्यादा है और यह अहसास होगा।

samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi

हां डिसप्ले क्वालिटी शानदार है। इसके बराबर किसी को टिकना मुश्किल है। कंपनी ने 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का उपयोग किया है जो कि फिलहाल बहुत कम फोन में उपलब्ध है। परफॉर्मेंस काफी स्मूथ लगेगा। हालांकि इस रिफ्रेश रेट का उपयोग आप तभी करें जब गेम खेल रहे हों अन्यथा बैटरी परफॉर्मेंस कमजोर हो जाता है। डिसप्ले सेटिंग में रिफ्रेश रेट कम करने का ऑप्शन है। वहीं स्क्रीन रेजल्यूशन को भी आप डाउनग्रेड कर सकते हैं बैटरी बचत के लिए यह भी काफी अच्छा रहता है।

samsung-galaxu-s20-ultra-120hz

कुल मिलाकर डिजाइन और डिसप्ले के बारे में कहा जा सकता है कि शानदार डिसप्ले क्वालिटी कमजोर डिजाइन की वजह से फीका हो जाता है।

बैटरी
Samsung Galaxy S20 Ultra में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 45 वॉट तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। वहीं वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है और उसमें अधिकतम 15 वॉट चार्जिंग स्पीड ही मिलेगी। यह फोन सैमसंग के दूसरे वायलेस चार्ज सपोर्ट करने वाले एक्सेसरीज जैसे ईयरबड और गैलेक्सी वॉच को चार्ज करने में तो समझ है ही, साथ ही साथ केबल माध्यम से दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का बैटरी परफॉर्मेंस अच्छा है और एक बार पूरी तरह चार्ज करते हैं और 120 हर्ट्ज डिसप्ले पर फुल रेजल्यूशन के साथ लगातार उपयोग करते हैं तो लगभग 12 घंटे आराम निकाल देता है जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है। यदि औसत यूज है तो एक पूरा दिन आराम से निकाल देगा। यदि आप 60 हर्ट्ज डिसप्ले के साथ कम रेजल्यूशन पर उपयोग करते हैं तो फिर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। साधारण उपयोग में डेढ़ दिन निकाल देगा।

कनेक्टिविटी
samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi
Samsung Galaxy S20 Ultra में डुअल हाइब्रीड सिम सपोर्ट है। कंपनी ने एलटीई वर्जन भारत में पेश किया है जबकि बाहर में 5जी संस्करण भी उपलब्ध है। यह बात अलग है कि अभी इंडिया में 5जी नहीं है लेकिन जब इतना पैसा कोई लगा रहा है तो 5जी तो ढूढ़ेगा ही जिससे कि भविश्य के लिए पहले से तैयार रहें। इसके अलावा वाईफाई कॉलिंग, एनएफसी और सैमसंग पे इंटीग्रेशन भी मिलेगा। म्यूजिक इसमें डॉल्बी इंटीग्रेशन है। वहीं म्यूजिक शेयर का विकल्प भी दिया गया है।

निष्कर्ष
samsung-galaxy-s20-ultra-review-in-hindi
भारतीय बाजार में सैमसंग Samsung Galaxy S20 Ultra को 92,999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन जीएसटी बढ़ने के बाद अब इसकी कीमत 97,900 रुपये हो गई है। ऐसे में सवाल है कि क्या इतना दमदार है कि लगभग 1 लाख रुपये चुकाया जाए। मेरा जवाब होगा यदि आप सबसे ताकतवर कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं तो फिर यह ठीक है। अन्यथा परफॉर्मेंस, डीजाइन और अच्छा कैमरा चाहिए तो एस20 प्लस लेना ज्यादा बेहतर है। इसी तरह यदि आप सबसे स्टाइलिश फोन लेना चाहते हैं तो कुछ पैसे लगाकर आप गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप देख सकते हैं। क्योंकि परफॉर्मेंस में वो फोन भी कम नहीं है। कंपनी ने उसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश किया है। एप्पल आईफोन 11 प्रो भी इसके विकल्प में एक अच्छा ऑप्शन है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here