Samsung Galaxy S21 FE 5G स्नैपड्रैगन 888 माॅडल का रिटेल बॉक्स आया सामने, देखें क्या है खास

Join Us icon
Highlights

  • 8GB रैम वैरियंट की बॉक्स इमेज सामने आई है।
  • बॉक्स पर कीमत 74,999 रुपये देखी जा सकती है।
  • इमेज के अनुसार यह मोबाइल जून में बनाया गया है।

साल 2022 में सैमसंग ने भारत S21 सीरीज का फैन एडिशन मोबाइल Exynos प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया था। वहीं, अब इसका स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट वाला मॉडल बाजार में आने वाला है। कंपनी ने अभी केवल स्मार्टफोन को लाने का ऐलान ही किया है लेकिन इससे पहले ही डिवाइस का बॉक्स इमेज सामने आया है। आइए, आगे आपको बॉक्स पर दी गई डिटेल, फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G बॉक्स इमेज लीक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर टिपस्टर अभिषेक यादव फोन के बॉक्स इमेज को शेयर किया है।

  • आप मोबाइल के बॉक्स की इमेज पर देख सकते हैं कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट वाला है।
  • बॉक्स के ऊपर 8GB रैम +256GB स्टोरेज वैरियंट की इंफॉर्मेशन दी गई है।
  • मैन्युफैक्चरिंग डिटेल की बात करें तो बॉक्स पर देखा जा सकता है कि यह मोबाइल जून में बनाया गया है।
  • कीमत पर गौर करेंगे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपये देखी जा सकती है।
  • इसके आल्वा बॉक्स में यूजर को स्मार्टफोन, यूजर मैनुअल, डाटा केबल, बॉक्स इजेक्शन पिन मिलने की डिटेल भी लिखी है।

Samsung Galaxy S21 FE 5G Snapdragon 888 model's box image leaked know details

Samsung Galaxy S21 FE 5G प्राइस (लीक)

हालांकि बॉक्स इमेज पर कीमत ज्यादा देखी गई है लेकिन यह मोबाइल कम कीमत में भारत में पेश होगा। 91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई 49,999 रुपये में लाॅन्च किया जाएगा। वहीं, बताया जा रहा है कि डिवाइस की एंट्री इसी महीने हो सकती है। इसके अलावा प्रोसेसर से हटके डिवाइस में कोई अन्य बदलाव होने की उम्मीद कम ही है।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले: सैमसंग के इस फोन में 6.4 इंच का फुलएचडी+ डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश और हाई रिजॉल्यूशन मिलता है।
  • प्रोसेसर: फोन में आक्टाकोर एक्सीनॉस 2100 प्रोसेसर लगा है जो अब बदलकर स्नैपड्रैगन 888 होने वाला है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8 जीबी रैम +256 GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का अन्य लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
  • अन्य: डिवाइस में डुअल सिम 5G, 4जी, ब्लूटूथ NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं।
  • ओएस: यह मोबाइल एंड्राइड 12 पर रन करता है। लेकिन नया फोन लेटेस्ट एंड्राइड पर बेस्ड होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here