
Samsung के अपकमिंग Galaxy S21 FE स्मार्टफोन लॉन्च के लिए तैयार है। पिछले कई महीनों से सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बारे में खबरें सामने आ रही हैं। चिप शॉर्टेज के चलते बीच में खबर आई थी कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया जाएगा। हालांकि अब सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S21 FE के लॉन्च से पहले इसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो गई हैं। यहां हम आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में डिटेल में बताएंगे।
काफ़ी समय से हो रहा इंतज़ार
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन 2022 में लॉन्च किया जाएगा। संभव है कि यह स्मार्टफोन जनवरी 2022 में पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन का पिछले काफ़ी समय से इंतज़ार किया जा रहा है। इस स्मार्टफ़ोन के कुछ रेंडर, इमेज और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल पहले ही सामने आ चुके हैं। लेकिन Galaxy S21 FE के बारे में मिले इन जानकारियों पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है। अब Sammobile ने अपने सूत्रों के हवाले से Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर की है।
Samsung Galaxy S21 FE के स्पेसिफिकेशन्स (लीक)
अपकमिंग Galaxy S21 FE स्मार्टफ़ोन की क़ीमत के बारे में फ़िलहाल ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग इस स्मार्टफ़ोन के प्रमुख हार्डवेयर को अपग्रेड करेगा। अपकमिंग Galaxy S21 FE स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 या फिर Exynos 2100 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आएगी। यह भी पढ़ें : Motorola ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Moto Edge X30, सारे फीचर्स हैं नंबर वन
Galaxy S21 FE स्मार्टफोन को 6GB/8GB की रैम कॉम्बिनेशन के साथ 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Android 12 पर रन करेगा। सैमसंग का यह फोन 4,500mAh बैटरी और 25W वायर चार्जिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट् में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग इस फोन को Android 15 तक अपडेट ऑफर करेगा। यह भी पढ़ें : Realme 9i स्मार्टफोन Snapdragon 680 चिपसेट और 50MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च, लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशन्स


















