सैमसंग ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, इंडिया में लॉन्च हुआ पावरफुल Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन

Join Us icon

Samsung के बारे में पूछा जाए कि कंपनी के किसी मोबाइल फोन ने लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार करवाया है तो सबसे उपर Samsung Galaxy S21 FE का नाम होगा। तकरीबन 6 महीने पहले से ही इस फोन की खबरें टेक बाजार की सुर्खियां बटोरने लगी थी। इस बीच कई बार चर्चा उठा कि सैमसंग इस स्मार्टफोन को कैंसिल कर रही है तो कई बार जानकारी आई कि यह फोन जरूर लॉन्च होगा। तमाम लीक्स व गॉसिप्स के बीच आज सैमसंग ने अपने भारतीय फैंस को तोहफा देते हुए Galaxy S21 FE यानी Samsung Galaxy S21 Fan Edition को इंडिया में लॉन्च कर दिया है।

Samsung Galaxy S21 FE का प्राइस

सबसे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस21 फैन एडिशन की कीमत व सेल के बारे में बात करें तो यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में इंडिया में लॉन्च हुआ है। Samsung Galaxy S21 FE के 8GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को 49,999 रुपये और 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को 53,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन कल से ही रिटेल स्टोर्स के साथ साथ अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। गौरतलब है कि एचडीएफसी बैंक कार्ड पर कंपनी 5,000 रुपये का डिस्काउंट भी दे रही है।

Samsung Galaxy S21 FE launched in india know specs price sale offer

Samsung Galaxy S21 FE की डिसप्ले

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन कंपनी की ओर से 6.4 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह डायनॉमिक एमोलेड 2के डिसप्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से लैस किया गया है। Samsung Galaxy S21 FE की स्क्रीन पंच-होल डिजाईन पर बनी है जिसमें सेल्फी कैमरे से लैस होगा बॉडी ऐज से थोड़ा दूर स्थित है। यह फोन इन-डिसप्ले फिंगर​प्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

Samsung Galaxy S21 FE launched in india know specs price sale offer

Samsung Galaxy S21 FE की प्रोसेसिंग

Samsung Galaxy S21 Fan Edition सबसे नए एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो वनयूआई 4.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ इस स्मार्टफोन में सैमसंग का ही 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना एक्सनॉस 2100 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह मोबाइल फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S21 FE launched in india know specs price sale offer

Samsung Galaxy S21 FE का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस21 फैन एडिशन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो 12 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। इनमें से एक 12एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है तथा दूसरा 12एमपी वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S21 FE launched in india know specs price sale offer

Samsung Galaxy S21 FE बैटरी व सेंसर्स

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में पावर बैकअप के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने अपने फोन को 15वॉट वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया है। यह सैमसंग फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 5जी के साथ 4जी भी चलाया जा सकता है। वहीं बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह सैमसंग मोबाइल 3.5एमएम जैक व एनएफसी जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here