Samsung Galaxy S21 FE का नया वर्जन लॉन्च, इसमें है Snapdragon 888 प्रोसेसर

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/07/Samsung-Galaxy-S21-FE-launched-with-Snapdragon-888-processor-price-Specifications.jpg
Highlights

सैमसंग ने अपनी S21 सीरीज का फैन एडिशन फोन Samsung Galaxy S21 FE 5G नए प्रोसेसर के साथ इंडिया में पेश किया है। इसमें आपको Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा जो पहले के Exynos 2100 चिपसेट से तेज है। बता दें कि यह मोबाइल जनवरी 2022 में लॉन्च हुआ था जिसका नया वर्जन अब बाजार में लाया गया है। वहीं, प्रोसेसर के अलावा अन्य फीचर्स पहले की तरह ही रखे गए हैं। आइए, आगे इसकी प्राइस और सभी स्पेसिफिकेशंस को जान लेते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग के नए स्नैपड्रैगन एडिशन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्पेसिफिकेशन