
Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन टेक इंडस्ट्री के रहस्मयी डिवाईसेज़ में से एक बनता जा रहा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस फोन के लॉन्च को लेकर बीते कुछ दिनों में कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं जो अलग-अलग बातें बताती हैं। कहीं चर्चा है कि यह मोबाइल फोन सप्लाई की समस्या के चलते स्थगित किया जा रहा है तो कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन Galaxy UnPacked Event के जरिये एंट्री लेगा। इन तमाम गॉसिप्स के बीच अब नई खबर आई है कि Samsung कंपनी ने गलती से अपने Instagram अकाउंट पर Galaxy S21 FE की फोटो शेयर कर दी है।
इस रोचक खबर की जानकारी हमें सैममोबाइल्स द्वारा प्राप्त हुई है। इस वेबसाइट ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो सैमसंग के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल का है। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में एक नए सैमसंग फोन की फोटो यूज़ की गई है जिसे Samsung Galaxy S21 FE बताया जा रहा है। वहीं दिलचस्प बात यह है कि इस पोस्ट को सैमसंग ने थोड़ी ही देर बाद Instagram से डिलीट कर दिया है। पोस्ट का डिलीट किया जाना इस बात की ओर ईशारा करता है कि शायद सैमसंग ने गलती से लॉन्च से पहले ही गैलेक्सी एफ21 एफई स्मार्टफोन की फोटो शेयर कर दिया था, जिसे बाद में छिपा लिया गया है।
Samsung Galaxy S21 FE की स्पेसिफिकेशन्स
विभिन्न लीक्स और लिस्टिंग के बिनाह पर बात करें तो इस आगामी सैमसंग फोन को 6.4-इंच की पंच-होल एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। लीक खबरों के अनुसार इस स्मार्टफोन में 12MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। सैमसंग का यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI 3.1.1 पर रन करेगा। इसके साथ ही इस फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है

सर्टिफिकेशन्स साइट टेना के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई फोन में पावर बैकअप के लिए 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं FCC और 3C सर्टिफिकेशन में फोन के 45 वॉट और 25 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर को भी दिखाया गया था। इसके अलावा यह अपकमिंग फोन गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 888 SoC प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ स्पॉट हुआ था। लीक के अनुसार यह फोन 155.7mm लंबा, 74.5mm चौड़ा और 7.9mm थिक होगा। यह भी पढ़ें : 18GB RAM, 144 हर्ट्ज़ डिसप्ले और 65W 6,000mAh Battery के साथ आ रहा है पावरफुल ASUS ROG Phone 5S
Samsung Galaxy S21 series
हाल ही में गैलेक्सी ए21 सीरीज़ को लेकर रिपोर्ट आई थी कि स्मार्टफोन सेल के मामले में मौजूदा Galaxy S21 सीरीज़ पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy S20 सीरीज़ के मुकाबले फिसड्डी साबित हुई है। Kiwoom Securities ने Business Post के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया है कि Samsung ने Galaxy S21 सीरीज के लॉन्च के बाद शुरुआती छह महीने में सिर्फ 13.5 मिलियन यूनिट ही मार्केट में बेचे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग की सेल में 20 प्रतिशत की कमी आई है। इसके साथ ही अगर Galaxy S20 series और Galaxy S10 series से तुलना करें तो यह करीब 47 प्रतिशत तक कम है।



















