
Samsung Galaxy S20 FE पिछले साल लॉन्च हुआ सैमसंग का हिट डिवाईस था। यह स्मार्टफोन Galaxy S20 के Fan Edition के रूप में पेश किया गया था। इस एडिशन की सफलता को कंपनी Samsung Galaxy S21 FE के साथ दोहराने की तैयारी में नज़र आ रही है। बीते दिनों इस आगामी स्मार्टफोन से जुड़े कई लीक्स देखने को मिले हैं जिनमें स्पेसिफिकेशन्स, डिजाईन और कीमत की डिटेल्स भी शामिल रही हैं। लेकिन सैमसंग के जो फैन्स गैलेक्सी एस21 एफई के इंतजार में बैठे उनके लिए अब एक निराशा भरी खबर सामने आई है। ताजा अपडेट के मुताबिक Samsung Galaxy S21 FE को कंपनी द्वारा टाला जा सकता है और हो सकता है अब यह फोन इस साल लॉन्च ही ना किया जाए।
Samsung Galaxy S21 FE (Fan Edition) स्मार्टफोन से जुड़ी यह नई जानकारी लीक के जरिये ही सामने आई है। कंपनी ने हालांकि अभी तक गैलेक्सी एस21 एफई के लॉन्च को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन नई खबर में बताया जा रहा है कि कंपनी द्वारा इस डिवाईस के लॉन्च को सस्पेंड किया जा रहा है और इसके प्रोडक्शन को शटडाउन कर दिया गया है। लीक में इस सबका कारण सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई के पार्ट्स की कमी बताई जा रही है। गौरतलब है कि Samsung Galaxy S21 FE के लिए नई टेक्नोलॉजी का यूज़ किया जा रहा है, जिसकी वजह से यह देरी हो रही है।
उपर मौजूद स्क्रीनशॉट ईमेज में आप देख सकते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई को लेकर टिप्सटर चुन ने कहा है कि इस फोन की बैटरी और चिपसेट के निर्माण में बाधा आ रही है। वहीं टिपस्टर ईवान ने हालात को साफ करते हुए बताया है कि सैमसंग के पास जो पार्ट्स फिलहाल मौजूद हैं वह एस21 एफई की टेक्नोलॉजी के स्टैंडर्ड को मैच नहीं कर पा रहे हैं और इस फोन के लिए नए पार्ट्स का निर्माण करना होगा। इस वजह से फोन के निर्माण में देरी होगी। लीक के मुताबिक हालात अगर जल्दी कंट्रोल में नहीं आते हैं तो हो सकता है कि Samsung Galaxy S21 FE इस साल लॉन्च ही न किया जाए।
Samsung Galaxy S21 FE की स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई के लीक में दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच का प्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए सैमसंग का यह स्मार्टफोन Snapdragon 888 या Exynos 2100 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन में 8GB की रैम देखने को मिल सकती है। हालांकि हो सकता है कि 6 जीबी या 12 जीबी रैम भी देखने को मिल जाए। चर्चा है कि यह फोन ग्रीन, व्हाइट, ब्लू, वॉयलेट और ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। लीक के अनुसार फोन का प्राइमरी कैमरा 12MP का होगा, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। फोन के बॉटम में USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। फोन के दाएं ओर वॉल्यूम और पावर बटन दिए जाएंगे। खबरों की माने तो सैमसंग के इस फोन में 4,500 mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।



















