
पिछले साल सैमसंग ने गैलेक्सी एस21एफई माॅडल को भारत में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इसका नया वेरियंट लेकर आने वाली है। हालांकि पहले जहां देखा जाता था कि कंपनियां मैमोरी या रैम वेरियंट अलग लाती थी। परंतु इस बार सैमसंग ने प्रोसेसर को ही बदल दिया है। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई का नया माॅडल लेकर आने वाली है जो क्वॉलकॉम स्नॅपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर लाॅन्च होने वाला है जबकि पुराना माॅडल कंपनी के ही एक्सीनॉस 2100 प्रोसेसर पर उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्नैपड्रैगन 888 प्राइस
91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई क्वॉलकॉम स्नॅपड्रैगन 888 माॅडल को भारतीय बाजार में 49,999 रुपये में लाॅन्च किया जाएगा। हालांकि यहां बता दूं कि पुराने एक्सीनॉस 2100 माॅडल को कंपनी ने 54,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर लाॅन्च किया था। यानी फोन का नया वर्ज़न पहले वाले से सस्ता बिकेगा।
हाल ही इस फोन से जुड़ा लीक सामने आया है जिसमें बताया गया है कि Galaxy S21 FE 5G जुलाई महीने के शुरूआती दिनों में पेश किया जा सकता है। टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक यह फोन 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा तथा मार्केट में नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि मौजूदा मॉडल Olive, Graphite, Lavender और White कलर में बिक्री के लिए मौजूद है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्नैपड्रैगन 888 स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में 6.4 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले है। यह डायनॉमिक एमोलेड 2के तकनीक से लैस है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर प्रदान करता है।
- प्रोसेसर: फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर उपयोग हुआ है लेकिन नया वैरियंट क्वालमाॅम स्नॅपड्रैगन 888 के साथ आएगा।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 12एमपी अल्ट्रा वाइड और 8MP लेंस मिलते हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- बैटरी: बैटरी के मामले में 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- अन्य : डिवाइस में डुअल 5G सिम सपोर्ट, 4जी, ब्लूटूथ NFC जैसे कई कई बेसिक फीचर्स मिलते हैं।
- OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्राइड 12 पर रन करता है। लेकिन आगे इसे अपडेट मिल रहे हैं।










