एक्सक्लूसिवः 49,999 रुपये में लाॅन्च होगा Samsung Galaxy S21 FE स्नैपड्रैगन 888 माॅडल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/01/Samsung-Galaxy-S21-FE-Price.jpg
Highlights

पिछले साल सैमसंग ने गैलेक्सी एस21एफई माॅडल को भारत में लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इसका नया वेरियंट लेकर आने वाली है। हालांकि पहले जहां देखा जाता था कि कंपनियां मैमोरी या रैम वेरियंट अलग लाती थी। परंतु इस बार सैमसंग ने प्रोसेसर को ही बदल दिया है। कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई का नया माॅडल लेकर आने वाली है जो क्वॉलकॉम स्नॅपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर लाॅन्च होने वाला है जबकि पुराना माॅडल कंपनी के ही एक्सीनॉस 2100 प्रोसेसर पर उपलब्ध है।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्नैपड्रैगन 888 प्राइस

91मोबाइल्स को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई क्वॉलकॉम स्नॅपड्रैगन 888 माॅडल को भारतीय बाजार में 49,999 रुपये में लाॅन्च किया जाएगा। हालांकि यहां बता दूं कि पुराने एक्सीनॉस 2100 माॅडल को कंपनी ने 54,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर लाॅन्च किया था। यानी फोन का नया वर्ज़न पहले वाले से सस्ता बिकेगा।

हाल ही इस फोन से जुड़ा लीक सामने आया है जिसमें बताया गया है कि Galaxy S21 FE 5G जुलाई महीने के शुरूआती दिनों में पेश किया जा सकता है। टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक यह फोन 256 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा तथा मार्केट में नेवी ब्लू कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि मौजूदा मॉडल Olive, Graphite, Lavender और White कलर में बिक्री के लिए मौजूद है।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई स्नैपड्रैगन 888 स्पेसिफिकेशन