Samsung से हुई बड़ी मिस्टेक, लॉन्च से पहले ऑफिशियल साइट पर लिस्ट किया पावरफुल फोन, जानें क्या होगा खास

Samsung को लेकर काफी समय से खबर सामने आ रही है कि कि वह अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 FE पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट अब तक लीक हो चुकी हैं। कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि गैलेक्सी एस21 एफई फोन 19 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। साथ ही डिवाइस इंडियन मार्केट में भी एंट्री कर सकता है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियली कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। अब इस आगामी स्मार्टफोन को मेक्सिको की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया है। लेकिन इससे डिवाइस की कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।
वेबसाइट पर हुआ लिस्ट
Galaxy Club की रिपोर्ट के अनुसार इस अपकमिंग फोन को मेक्सिको की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा गया है। लेकिन, लिस्टिंग से लॉन्चिंग तारीख, कीमत या फीचर की जानकारी नहीं मिली है। वहीं, कंपनी की तरफ से भी अभी तक सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: Samsung के इस शानदार कैमरा फोन का दाम हुअ बेहद कम, जानें क्या है नया प्राइस
Samsung Galaxy S21 FE की स्पेसिफिकेशन
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार Galaxy S21 FE स्मार्टफोन 6.4 इंच के डिसप्ले के साथ आएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। साथ ही इसमें Snapdragon 888 या Exynos 2100 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें पहला 12MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 8MP टेलीफोटो लेंस होगा। इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिली है।
आपको बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल Samsung Galaxy S20 के फैन एडिशन यानी Galaxy S20 FE स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ बाजार में आया था जो सैमसंग का पावरफुल एक्सनॉस 990 चिपसेट सपोर्ट करता है। अटरेक्टिव कलर ऑप्शन्स के चलते इस फोन को काफी पसंद किया गया था।
Samsung Galaxy S20 FE
सैमसंग गैलेक्सी एस20 फैन एडिशन को कंपनी की ओर इनफिनिटी ‘ओ’ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह फोन बेजल लेस डिजाईन सपोर्ट करता है जिसके उपरी ओर बीच में सिर्फ 3.34mm साईज़ का सेल्फी कैमरे से लैस पंच-होल दिया गया है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की बड़ी फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।
Samsung Galaxy S20 FE को एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो सैमसंग वन यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.73गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 64बिट आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना सैमसंग का ही पावरफुल एक्सनॉस 990 चिपसेट दिया गया है। भारत में यह फोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M32 इंडियन साइट पर लिस्ट, होने वाला है भारत में लॉन्च
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी एस20 एफई ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर बने चौकोर सेटअप में वर्टिकल शेप में फिट है। इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल कैमरा, एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Galaxy S20 FE एफ/2.2 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।