12,000 रुपये सस्ता मिल रहा है पावरफुल Samsung Galaxy S21+ स्मार्टफोन, यही है खरीदने का बेस्ट मौका

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/01/galaxy-s21-ultra.jpg

Samsung ने अपने इंडियन फैन्स के लिए कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ ‘गैलेक्सी एस21’ को कम दाम पर पाने का मौका पेश किया है। कंपनी की ओर से सीरीज़ का पावरफुल स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21+ शानदार ऑफर के तहत बेचा जा रहा है जिसमें इस फोन को 12,000 रुपये तक सस्ता खरीदा जा सकता है। यदि आप भी इस फोन में रूचि रखते हैं तो आगे हमनें बताया है कि किस तरह से 76,999 रुपये की कीमत वाले इस पावरफुल स्मार्टफोन को सिर्फ 64,999 रुपये में पाया जा सकता है।

यह है ऑफर

Samsung Galaxy S21 Plus कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 76,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ सेल के लिए उपलब्ध है। लेकिन सैमसंग द्वारा जारी किए गए ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद इस फोन का मूल्य घटकर 64,999 रुपये हो जाता है। सैमसंग इस मोबाइल फोन पर 5,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही गैलेक्सी एस21प्लस की खरीद पर कोई भी पुराना सैमसंग फोन देने पर 7,000 रुपये का अपग्रेड बोनस भी प्राप्त हो रहा है।

इस तरह से सैमसंग गैलेक्सी ए21+ पर कंपनी द्वारा 12,000 रुपये की छूट दी जा रही है। बता दें कि इस परचेज के दौरान यदि एचडीएफसी बैंड का डेबिट या क्रेडिट कार्ड यूज़ किया जाता है है 7,000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। यानि इस फोन को खरीदने पर 19,000 रुपये का फायदा प्राप्त होगा। यह ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऑफिशियल स्टोर्स पर भी जारी कर दिया गया है।

Samsung Galaxy S21+

सैमसंग गैलेक्सी एस21 प्लस में 6.7-इंच प्लैट एफएचटी+ Dynamic AMOLED 2X इनफिनिटी-ओ डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन (2400×1080) पिक्सल है। इस डिसप्ले में भी 421ppi, HDR10+ सर्टिफाइड है। इतना ही नहीं फोन में एडेप्टिव 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। अपनी जरुरत हिसाब से एडेप्टिव रिफ्रेश 48 हार्ट्ज से 120 हर्ट्ज का यूज करेगा। एंडरॉयड 11 के साथ यह फोन सैमसंग के ही 5G इंटिग्रेटेड मोबाइल प्रोसेसर Exynos 2100 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Samsung ने साधा Apple पर निशाना, iPhone भी चलने Galaxy फोन की तरह, कर दिया कुछ ऐसा कारनामा

फोन के रियर पर मौजूद ट्रिपल कैमरा सेटअप में F2.2 अपर्चर, FOV 120° और 1.4μm के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, F1.8 अपर्चर FOV 79°, OIS और 1.8μm के साथ 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल सेंसर और F2.0 अपर्चर, 0.8μm, FOV 76°, OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो फेस डिटेक्शन एफ सेंसर है। इसके अलावा रियर कैमरा में 30X स्पेस जूम की क्षमता है। 30X स्पेस ज़ूम में 3x हाइब्रिड ऑप्टिक ज़ूम शामिल है और यह 30x सुपर रिज़ॉल्यूशन ज़ूम तक जाता है। इसके अलावा इसमें सुपर रिज़ॉल्यूशन ज़ूम शामिल है। वहीं, फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए अपर्चर F2.2 के साथ 10 मेगापिक्सल डुअल पिक्ल सेंसर दिया गया है।

देखें लेटेस्ट वीडियोः Poco X3 Pro vs Redmi Note 10 Pro Max vs Realme 8 Pro: Battery and Temperature Test

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4800एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट वायरलैस चार्ज 2.0 का सपोर्ट करती है। वहीं, डुअल सिम सपोर्ट के अलावा फोन में एनएफसी भी मिलेगा और यह एनएफसी बेस्ड सैमसंग पे को भी सपोर्ट करता है। फोन में इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और सैमसंग के दूसरे फ्लैगशिप की तरह इसमें भी अल्ट्रासोनिक सेंसर है। Samsung Galaxy S21 Plus फोन आईपी68 रेटिड है जो इसे धूल व पानी से सुरक्षित रखता है।