Samsung Galaxy S21 इंडियन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, लॉन्च के बेहद नजदीक

Join Us icon

इस महीने की शुरुआती से ही सैमसंग की अगले साल आने वाली फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी एस21 को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। हालांकि, अभी तक दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने फोन को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, अब सैमसंग गैलेक्सी एस21 को अब ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर लिस्ट कर दिया गया है। गैलेक्सी एस21 सीरीज के एंट्री लेवल फोन को SM-G991B मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि फोन को जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S21 सीरीज के अंदर कंपनी Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra को अगले साल पेश करेगी। वहीं, बीआईएस लिस्टिंग गैलेक्सी एस 21 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं देती है। लेकिन, पहले की रिपोर्टों में सामने आया था कि हैंडसेट में 120 हार्ट्स 6.2-इंच FHD + AMOLED पैनल हो सकता है। वहीं, फोन 4,000mAh की बैटरी के साथ कथित तौर पर 25W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। लेकिन पिछले रिपोर्ट में बताया गया था कि स्मार्टफोन बॉक्स में चार्जर नहीं होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung ने चीनी कंपनियों की छुट्टी, Lava भी बना भारतीयों का पसंदीदा मोबाइल ब्रांड

Samsung Galaxy S21 Ultra की स्पेसिफिकेशन्स

Ishan Agarwal ने हाल ही में जानकारी दी थी कि Samsung Galaxy S21 Ultra में 6.8-इंच Dynamic AMOLED 2X डिसप्ले होगा जो कि एंडरॉयड 11-बेस्ड One UI 3.0 पर कार्य करेगा। वहीं, फोन 108MP प्राइमरी रियर कैमरा और 40MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा से लैस होगा। साथ ही टिप्सटर ने बताया है कि इस फ्लैगशिप फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी।

वहीं, इस फ्लैगशिप फोन में हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन (144Hz हो सकती) है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, आने वाले समय में जल्द ही फोन को लेकर और भी कई जानकारी सामने आने की उम्मीद की जा रही है।

samsung-galaxy-s21

दूसरी ओर टिप्सटर Ice universe ने Samsung Galaxy S21+ के रेंडर्स ट्विटर पर साझा किए हैं। रेंडर्स में देखा जा सकता है कि फोन के सभी किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं, इसके अलावा फोन में सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है जो कि स्क्रीन के टॉप सेंटर में स्थित है। वहीं, वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन को स्क्रीन के दायें किनारे पर जगह दी गई है।

वहीं, Ice universe के रेंडर्स में फोन का फ्रंट पैनल देखने को मिला है। इसके अलावा MySmartPrice वेबसाइट ने फोन के RAW CAD रेंजर्स साझा किए थे, जिसमें फोन को सभी साइड्स से दिखाया गया है। माना जा रहा है कि गैलेक्सी एस21+ स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले और 161.5×75.6×7.85mm माप के साथ आएगा। डिज़ाइन के लिहाज़ से यह फोन Galaxy S21 से काफी मेल खाता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा जिसके रेंडर्स गैलेक्सी एस21 के साथ लीक किए गए थे, इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसकी स्क्रीन 6.7 और 6.9 इंच के बीच हो सकती है। इसके अलावा इस फोन में एस पेन सपोर्ट मिल सकता है, हालांकि इस पेन के लिए फोन में किसी प्रकार का विशेष स्लॉट नहीं दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here