Exclusive: लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy S21, S21+ और S21 Ultra की कीमत

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/12/Samsung-Galaxy-S21-series.jpg

Samsung जल्द ही अपनी दमदार गैलेक्सी एस21 सीरीज के अंदर तीन नए फोन्स को पेश करने वाली है। अब तक सामने आई लीक के अनुसार सैमसंग द्वारा 14 जनवरी को Galaxy S21 सीरीज से पर्दा उठाया जा सकता है। हालांकि, अभी कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी है। वहीं, अब टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने 91mobiles को एस21 सीरीज के अंदर आने वाले तीनों हैंडसेट Samsung Galaxy S21, S21+, and S21 Ultra की कीमत की जानकारी दी है।

यह होगी कीमत

हमें मिली जानकारी के अनुसार गैलेक्सी एस21 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 849 यूरो (करीब 76,000 रुपए) होगी। वहीं, गैलेक्सी एस21+ के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,049 यूरो (करीब 94,500 रुपए) व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,099 यूरो में लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,399 यूरो (करीब 1.26 लाख रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Samsung के ये स्मार्टफोन साल 2021 में होंगे लाॅन्च

रेंडर्स भी हुए लीक

कीमत के अलावा टिप्स्टर ने अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी एस21+ के नए रेंडर्स भी जारी किए हैं। इन रेंडर्स से फोन के फ्रंट व रियर के डिजाइन के साथ ही जानकारी मिली है कि फोन्स को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इशान अग्रवाल के मुताबिक, गैलेक्सी एस21 और गैलेक्सी एस21+ की कीमतें सैमसंग गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20+ की तुलना में कम की गई है। वहीं गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा कंपनी के गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा से महंगा होगा। साथ ही दूसरे ट्वीट में इशान ने एक तस्वीर शेयर की है जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह सैमसंग गैलेक्सी एस21+ के कवर की फोटो है। इस तस्वीर में फोन पर तीन कैमरा मॉड्यूल और फ्लैश देखा गया था।

डिजाइन

इससे पहले Blass द्वारा साझा किए गए Samsung Galaxy S21, Galaxy S21 + और Galaxy S21 Ultra के लीक हुए रेंडर से तीनों हैंडसेट के पूरे डिजाइन का खुलासा हुआ था। लीक किए गए रेंडर बताते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एस 21 चार कलर ऑप्शन-गोल्ड, पर्पल, व्हाइट और ब्लैक में आएगा। इसके अलावा, हैंडसेट को पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, फ्रंट में सेटर पर पंच-डिजाइन के साथ एक फ्लैट डिसप्ले और दाहिनी ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन होंगे। जबकि गैलेक्सी एस 21 प्लस में गैलेक्सी एस 21 के समान डिजाइन होगा दोनों हैंडसेट के बीच महत्वपूर्ण अंतर स्क्रीन आकार और बैटरी की क्षमता का होगा। इसे भी पढ़ें: Samsung से Xiaomi तक ये हैं 15 हजार से कम कीमत वाले बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन, देखें फुल लिस्ट

स्पेसिफिकेशन्स

हालांकि, गैलेक्सी S21 अल्ट्रा कथित तौर पर एक अतिरिक्त कैमरा सेंसर और पीछे एक लेजर ऑटोफोकस सेंसर के साथ आएगा। पिछले लीक के आधार पर अगर बात करें तो इसमें 10MP 10x सुपर-टेलीफोटो ज़ूम लेंस, 108MP मुख्य सेंसर, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा की उम्मीद कर सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा से भी उम्मीद कर सकते हैं कि यह एक बड़ी बैटरी के साथ दस्तक देगा। विशेष रूप से गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा अन्य मॉडलों के विपरीत घुमावदार डिसप्ले पैनल के साथ आएगा।