Samsung Galaxy S22 सीरीज की पहली झलक, लॉन्च से पहले डिजाइन से उठा पर्दा

Join Us icon

Samsung Galaxy S22 Series के ऑफिशियल लॉन्च में भले ही अभी करीब दो महीने का वक्त बचा है लेकिन इसे लेकर लीक रिपोर्ट्स की भरमार है। सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रेंडर, कॉन्सेप्ट और लाइव फोटो इंटरनेट पर खूब लीक हो रहे हैं। इसके साथ ही लॉन्च से पहले अलग अलग सर्टिफिकेशन साइट पर Samsung Galaxy S22 की लिस्टिंग भी सामने आने लगे हैं। अब Galaxy S22 Series के डमी मॉडल का हेंड्स ऑन वीडियो सामने आया है।

पॉपुलर टिपस्टर OnLeaks ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में Galaxy S22 Series के तीनों स्मार्टफ़ोन दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में Samsung Galaxy S22, S22 Plus, और S22 Ultra/Note ब्लैक एंड व्हाइट कलर में देखने को मिल रहे हैं। इस वीडियो से पता चलता है कि अपकमिंग Galaxy S22 और Galaxy S22 Plus दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन एक जैसा होगा। हालांकि इसके साइज में अंतर देखने को मिल रहा है। हालांकि फ़्रंट की बात करें तो फ़ोन में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फ़ोन में सेंटर फ़्रेम दिया जा सकता है।

इस सीरीज के सबसे प्रीमिमय Samsung Galaxy S22 Ultra के बैक डिजाइन की बात करें तो काफी यूनीक है। फोन ऊपर से लेकर नीचे तक फ्लैट डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन के बॉटम में S-Pen स्टायलस के लिए सॉकेट देखने को मिल रहा है, जो कि सैमसंग के Galaxy Note सीरीज की तरह है। टिपस्टर योगेश बरार ने भी सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ के फ़ोटो शेयर किए हैं। यह भी पढ़ें : Vivo V23 Pro स्मार्टफोन मीडियाटेक Dimensity 1200 SoC और 8GB RAM के साथ वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जानें खूबियां और कब होगा लॉन्च

Samsung Galaxy S22 सीरीज को 8 फरवरी को आयोजित होने वाले Galaxy Unpacked 2022 इवेंट के दौरान लॉन्च किए जा सकता है। हालांकि, सैमसंग ने फ़िलहाल Galaxy S22 सीरीज के लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। रिपोर्ट्स की माने तो Samsung Galxy S22 Ultra स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं कुछ देशों में सैमसंग का यह फोन इन-हाउस Exynos 2200 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Apple iPhone 14 Pro मॉडल में दिया जा सकता है 48 मेगापिक्सल कैमरा और 8GB रैम

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here