
Samsung भले इन दिनों अपनी Galaxy Z series के लॉन्च की तैयारी में व्यस्त हो, लेकिन कंपनी अपकमिंग फ्लैगशिप Galaxy S22 series पर भी जोर-शोर से काम कर रहा है। सैमसंग पिछले कुछ समय से Galaxy S Series के नए स्मार्टफोन्स को साल की शुरुआत में लॉन्च करता है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी जनवरी 2022 में Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकता है। अपकमिंग Galaxy S22 series के बारे कई सारे रिपोर्ट्स में इसकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं। सैमसंग के लॉन्च से पहले टिपस्टर @IceUniverse ने सैमसंग गैलेक्सी एस 22 स्मार्टफ़ोन को लेकर नई जानकारी शेयर की है।
सैमसंग की अपकमिंग Galaxy S22 सीरीज़ में कंपनी 45W या 65W फ़ास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। सैमसंग अभी तक अपनी एस सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन में 25W फ़ास्ट चार्जिंग ऑफ़र करती है। हालांकि सैमसंग की Galaxy S21 सीरीज़ का अपकमिंग अफोर्डेबल स्मार्टफ़ोन Galaxy S21 FE हाल में ही FCC सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि Galaxy S21 FE स्मार्टफ़ोन में कंपनी 45W चार्जिंग ऑफ़र कर सकता है। इससे पता चलता है कि अपकमिंग Galaxy S22 series में पावरफुल फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
सैमसंग के राहत होगी फ़ास्ट चार्जिंग
सैमसंग पिछले दो साल से 25W फ़ास्ट चार्जिंग पर अटका हुआ है, जो कि आज की दुनिया में काफ़ी आउटडेटेड टेक्नोलॉजी है। वहीं दूसरी स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनियां 120W फ़ास्ट चार्जिंग पर काम कर रहे हैं। अगर फ़ास्ट चार्जिंग वाली ये ख़बर सच होती है तो वाक़ई में ये सैमसंग के लिए बड़ी राहत वाली ख़बर होगी, जो उसकी एक बड़ी कमी को पूरा करेगा। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि Galaxy S21 सीरीज़ के अलग अलग मॉडल में अलग अलग चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। उदाहरण के लिए Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 65W चार्जिंग और स्टेंडर्ड मॉडल में 45W चार्जिंग हो सकती है। यह भी पढ़ें : Nokia करने वाला है बड़ा धमाका, लॉन्च से पहले नोकिया XR20 की तस्वीर हुई लीक, क्या ये होगा कंपनी का सबसे तगड़ा फोन
मिलेंगे Olympus ब्रांड के कैमरे
कुछ पुरानी रिपोर्ट की माने तो Samsung Galaxy S22 series के स्मार्टफोन के डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। लेकिन, इन स्मार्टफोन के साइज में कटौती की जा सकती है। इसके साथ ही इस सीरीज के स्मार्टफोन में दमदार कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है।इसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा जो तीसरी जेनेरेशन का HM3 सेंसर हो सकता है। माना जा रहा है कि सैमसंग की इस सीरीज के कैमरा Olympus ब्रांड के साथ मिलकर तैयार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : Redmi 10 में होगा 50MP का कैमरा! Xiaomi सस्ते स्मार्टफ़ोन मार्केट में होगी पहले से ज्यादा मज़बूत
इसके साथ ही Galaxy S22 series के बारे में कहा जा रहा है कि इन स्मार्टफोन में क्वालकॉम की नेक्स्ट जेनेरेशन Snapdragon 8xx सीरीज चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि यूरोप, मिडिल ईस्ट और एशियन मार्केट में सैमसंग की ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को इन-होम Exynos चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।



















