Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की रियल लाइफ़ इमेज लीक, जानें क्या डिज़ाइन की ख़ास बातें

Join Us icon

Samsung Galaxy S22 series के स्मार्टफोन के लॉन्च में अब कुछ ही महीने का समय शेष है। ऐसे में सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है। अब एक इमेज इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सैमसंग के Galaxy S22 सीरीज के सबसे प्रीमिय स्मार्टफोन Samsung galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन की है। कथित इमेज से सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन की झलक के साथ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में पता चलता है। यहां हम आपको अपकमिंग Samsung Galaxy S22 Ultra की कथित इमेज और स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।

सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S22 Ultra की इमेज को देखने से पता चलता है कि इसका डिजाइन Note series के स्मार्टफोन की तरह होगा। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में लंबी डिस्प्ले और पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। इसके साथ ही डिस्प्ले में कर्व कॉर्नर दिए गए हैं। फोन के टॉप बैजल की बात करें तो यह काफी मिनिमल है लेकिन बॉटम को लेकर हम कुछ नहीं कह सकते हैं क्योंकि इमेज में बॉटम ठीक से दिख नहीं रहा है। फोन में ब्लैक स्टॉक वालपेपर का यूज किया गया है जिससे डिस्प्ले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है।

Samsung Galaxy S22 Ultra Image Leaked

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 108MP मेन कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10MP 3X टेलीफोटो लेंस और 10MP 10X टेलीफोटो लैंस दिया जा सकता है। कैमरा मॉड्यूल के साथ साथ फोन के बैक में Samsung का लोगो दिया गया है। यह भी पढ़ें : Realme कर रहा बड़े धमाके की तैयारी, नए साल की शुरुआत में लॉन्च करेगा प्रीमियम फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन

इस इमेज से पता चलता है कि Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को S-Pen सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। हालांकि यह नया नहीं है। सैमसंग ने Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन में भी S-Pen का सपोर्ट दिया था। हालांकि इस बार Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में S-Pen का स्लॉट दिया गया है। फ़ोन के बाएं ओर नीचे बॉटम में S-Pen का स्लॉट दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में USB Type-C पोर्ट और बॉटम में एंटीना लाइनिंग दी जाएगी। Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में मैटल चैसिस दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab A8 गीकबेंच पर Unisoc T618 चिपसेट और 3GB रैम के साथ हुआ स्पॉट

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here