
Samsung को लेकर खबर है कि कंपनी अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप Galaxy S22 सीरीज को नए साल में लॉन्च करेगी। टिपस्टर आइस यूनिवर्स ने कुछ दिनों पहले बताया था कि सैमसंग का अपकमिंग फ़्लैगशिप फ़ोन 8 फ़रवरी को लॉन्च किया जा सकता है। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने फिलहाल इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि अब सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स Geekbench लिस्टिंग के जरिए सामने आए हैं।
Samsung Galaxy S22 Ultra स्पेसिफिकेशन्स
Geekbench 4 लिस्टिंग में Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-S908N के साथ लिस्ट किया गया है। संभव है कि सैमसंग का यह फोन एशियन मार्केट में पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन के दूसरे वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-908U के साथ Geekbench 5 में कम रैम के साथ पेश किया जाएगा।
Geekbench की फर्स्ट लिस्टिंग की माने तो यह स्मार्टफोन 10GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है। हालांकि यह स्मार्टफोन 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही गीकबेंच की लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि सैमसंग का यह फोन Android 12 पर आधारित One UI 4.0 पर रन करेगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 3.0GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। संभव है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट होगा। इसके साथ ही अल्ट्रा वेरिएंट में S Pen का सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S21 FE स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन का फ़्रंट और रियर डिज़ाइन पहले लीक रेंडर के ज़रिए सामने आ चुका है। Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। इस स्मार्टफोन के दूसरे कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 10MP 3X टेलीफोटो लेंस और 10MP 10X टेलीफोटो लेंस (ऑप्टिकल जूम सपोर्ट) दिया जा सकता। यह भी पढ़ें : Motorola ने लॉन्च किया सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Moto Edge X30, सारे फीचर्स हैं नंबर वन


















