Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में मिलेगा 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Samsung इन दिनों अपने अपकमिंग फ्लैगशिप Galaxy S22 series के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। सैमसंग की फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज फरवरी 2022 में लॉन्च होनी है। पिछले काफी समय से Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को लेकर काफी सारे लीक रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं। Galaxy S22 series के स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले 3C सर्टिफिकेशन्स में स्पॉट किया गया है। 3C सर्टिफिकेशन्स से पता चलता है कि सैमसंग के तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे। हालांकि टिपस्टर आइस यूनिसवर्स का कहना है कि Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।
Samsung Galaxy S22 Ultra में होगा 45W फास्ट चार्जिंग
टिप्सटर Ice Universe का कहना है कि Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होगी। लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन 0% से लेकर 70% तक चार्ज मात्र 35 मिनट में हो जाएगा। इसके साथ ही स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में 6.8-इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
S22 Ultra 45W 5000mAh
35 min 70%— Ice universe (@UniverseIce) October 23, 2021
इस डिस्प्ले का मैक्सिमम ब्राइटनेस 1800 निट्स तक और रिफ्रेश रेट हाई हो सकता है। लीक रेंडर्स से पता चलता है कि इसमें सेल्फी के लिए पंच होल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 12 पर आधारित One UI 4 पर रन करता है। यह भी पढ़ें : PhonePe ने यूज़र्स दिया झटका, UPI के ज़रिए मोबाइल रिचार्ज करना पड़ेगा महंगा
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही फोन के साइज की बात करें तो यह 163.2 x 77.9 x 8.9mm का है। Galaxy S22 सीरीज को भारत में Snapdragon 898 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी अपनी प्रीमियम सीरीज को इन-होम Exynos चिपसेट के साथ पेश करती थी। यह भी पढ़ें : Realme 9 Pro Plus स्मार्टफोन IMEI डेटाबेस पर हुआ लिस्ट, Realme 9 और Realme 9 Pro के साथ होगा लॉन्च