Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra का इंडिया प्राइस, देखें यहां

Join Us icon

Highlights

  • Samsung Galaxy S23 series को Unpacked event में पेश किया गया था।
  • फोन्स Dynamic AMOLED 2X डिसप्ले औऱ Android 13 OS से लैस हैं।
  • Samsung Galaxy S23 की शुरुआती कीमत Rs 74,999 है।

Samsung Galaxy S23 price in India की जानकारी ऑफिशियल तौर पर सामने आ गई है। Unpacked event में सैमसंग ने Samsung Galaxy S23 5GGalaxy S23 Plus 5G और Galaxy S23 Ultra 5G को पेश किया था। यह सीरीज पिछले साल आई Galaxy S22 series का ही अपग्रेडेड वर्जन है। वहीं, अगर बात करें इस सीरीज के अंदर पेश किए गए सबसे पावरफुल फोन Samsung Galaxy S23 Ultra की तो इसमें 200MP primary camera sensor है जिससे कि यह पहला सैमसंग फोन बन जाता है। इसके अलावा Samsung Galaxy S23 series में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 SoC और Android 13 OS है। आइए एक नजर डालते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23 प्लस और गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा इंडिया की कीमतों और बैंक ऑफर्स पर है।

Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra prices in India

samsung-galaxy-s23

Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra

  • Samsung Galaxy S23 को कंपनी ने Phantom Black, Cream, Green, और Lavender कलर ऑप्शन में पेश किया है।
  • वहीं, Samsung Galaxy S23 Plus को कंपनी द्वारा Phantom Black और Cream कलर में लाया गया है।
  • आखिर में अगर बात करें Samsung Galaxy S23 Ultra की तो कंपनी ने इसे Phantom Black, Cream और Green कलर में लॉन्च किया है। वहीं, हैंडसेट Red, Graphite, Lime and Sky Blue कलर में खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus, Galaxy S23 Ultra Offer

भारत में गैलेक्सी एस23 सीरीज़ की प्री-बुकिंग आज यानी 2 फरवरी से सभी सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है। गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक 4,999 रुपये की विशेष कीमत पर गैलेक्सी वॉच4 एलटीई क्लासिक और गैलेक्सी बड्स2 मिल सकेंगे। वहीं, गैलेक्सी एस23+ की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी वॉच4 बीटी विशेष कीमत 4,999 रुपये में मिलेगी। गैलेक्सी S23 की प्री-बुकिंग करने वाले खरीदारों को 5000 रुपये का स्टोरेज अपग्रेड ऑफर मिल सकता है।

इसके अलावा सभी ग्राहकों को ऑनलाइन चैनलों पर 8000 रुपये के बैंक कैशबैक का लाभ मिलेगा। 2 फरवरी, 2023 को सैमसंग लाइव के दौरान गैलेक्सी एस23 सीरीज की प्री-बुकिंग करने वालों को वायरलेस चार्जर और ट्रैवल एडेप्टर का अतिरिक्त उपहार मिलेगा।

Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus specifications

  1. इस लिंक पर क्लिक कर जानें Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
  2. इस लिंक पर क्लिक कर जानें Galaxy S23 Ultra के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here