
सैमसंग ने 2023 में अपना दमदार फ्लैगशिप Samsung Galaxy S23 Ultra 5G लॉन्च किया था। जिस पर फिलहाल अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है। जिसकी मदद से आप फोन को 52,000 रुपये सस्ता खरीद सकते हैं। यह 1,24,999 रुपये की लॉन्च प्राइस में आया था। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 200MP कैमरा, 12GB जैसे कई धाकड़ फीचर्स हैं। आइए, आगे मोबाइल पर मिल रहे ऑफर्स, नया दाम, सेलिंग प्लेटफार्म और खूबियां विस्तार से जानते हैं।
Samsung Galaxy S23 Ultra ऑफर्स और कीमत
- सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को 12GB+256GB वर्जन वाले बेस मॉडल के साथ 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था है। यह अभी 52,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मात्र 72,999 रुपये में मिल रहा है।
- यदि आप फोन को नो कॉस्ट EMI के जरिए खरीदना चाहते हैं तो इसे आसानी से 3 से 12 महीनों की किस्तों पर खरीदा जा सकता है।
- एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आपके ओल्ड डिवाइस पर 22,800 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है हालांकि यह कंडीशन के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है।
- Samsung Galaxy S23 Ultra ग्रीन, क्रीम और फैंटम ब्लैक जैसे रंगों में उपलब्ध है।
कहां से खरीदें Samsung Galaxy S23 Ultra
52,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ Samsung Galaxy S23 Ultra लेना चाहते हैं तो यह आपको शॉपिंग साइट अमेजन पर मिल जाएगा। जिसकी लिंक हमे नीचे हाईलाइट की है। इस पर जाकर आप सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
क्या आपको लेना चाहिए Samsung Galaxy S23 Ultra
अगर आप प्रीमियम फ्लैगशिप की तलाश में हैं तो 72,000 रुपये में सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा एक बेहतरीन डील है। हालांकि यह दो साल पुराना है, लेकिन यह फोन अभी भी बढ़िया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप से आप हैवी सहित कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं। यह S पेन सपोर्ट करता है, जो इसे सभी डिवाइस से अलग बना देता है। इसके साथ ही कैमरा, लुक और बैटरी के मामले में भी दमदार है।
Samsung Galaxy S23 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: Samsung Galaxy S23 Ultra में 6.8 इंच का QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, गेम मोड में 240Hz टच सैंपलिंग रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और विजन बूस्टर तकनीक है।
- प्रोसेसर: हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के साथ आता है। जिसे एड्रेनो GPU के साथ जोड़ा गया है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 12GB + 1TB तक स्टोरेज है।
- कैमरा: गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में f/1.7 अपर्चर और 85-डिग्री FoV वाला 200MP का सैमसंग HP2 प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर और 120-डिग्री FoV वाला 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 10MP का टेलीफोटो लेंस और f/4.9 अपर्चर वाला 10x ऑप्टिकल जूम वाला दूसरा 10MP का टेलीफोटो लेंस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का लेंस लगा है।
- बैटरी: यह डिवाइस 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, वायरलेस पावरशेयर और फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 के साथ 5,000mAh की बैटरी वाला है।
- ओएस: Galaxy S23 Ultra एंड्राइड 13 आधारित OneUI 5.1 पर आया था। जिसे अपडेट मिलते हैं।












