
सैमसंग की एस सीरीज सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज मानी जाती है। इसमें कंपनी नया नंबर 24 जोड़ने वाली है। आपको बता दें कि S24 सीरीज में Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra फोन साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं। वहीं, इससे पहले Samsung Galaxy S24 Plus मोबाइल को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया है। आइए, आगे जानते हैं लिस्टिंग में क्या कुछ सामने आया है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस गीकबेंच लिस्टिंग
- सैमसंग का नया डिवाइस गीकबेंच लिस्टिंग में SM-S926U मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
- फोन के प्रोसेसर को लेकर बड़ी बात यह सामने आई है कि डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया जाएगा। जिसका कोड नेम “pineapple” है यानी कि इसमें अक्टूबर में लॉन्च होने वाला स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट हो सकता है। इसके साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 750 जीपीयू दिया जा सकता है।
- डिवाइस ने सिंगल कोर टेस्ट में 2,223 और मल्टीकोर टेस्ट में 6,661 अंक प्राप्त किए हैं।
- स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो डिवाइस लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन का यूएस वैरियंट 8GB रैम के साथ आ सकता है।
- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो लिस्टिंग डिटेल्स के मुताबिक यह फोन लेटेस्ट एंड्राइड 14 के साथ देखा गया है।
सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: डिवाइस में 6.65 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। इसमें हाई रिजॉल्यूशन और 120hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
- डिजाइन: फोन के डिजाइन की बात करें तो सामने आया है कि डिवाइस में टाइटेनियम फ्रेम्स मिल सकती है।
- प्रोसेसर: फोन के प्रोसेसर की बात करें तो गीकबेंच लिस्टिंग में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर सामने आया है। तगड़े ग्राफिक्स के लिए Adreno 750 जीपीयू दिया जा सकता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में 8GB रैम स्टोरेज का बेस मॉडल आने की उम्मीद है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ आ सकता है। जिसमें पहले से भी बेहतर जूम की सुविधा मिल सकती है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो कंपनी नए फ्लैगशिप फोन में 4900 एमएएच या 5000एमएएच बैटरी दे सकती है।
- ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर रन कर सकता है।









