Samsung ने चला नया दांव! Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर पेश किया फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 5G

सैमसंग ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 लॉन्च किया था। यह मोबाइल फोन सैमसंग के ही Exynos 2400 डेका-कोर प्रोसेसर पर लाया गया था जो पावरफुल प्रोसेसिंग करने में सक्षम है। अब अपने फैंस को चौंकाते हुए कंपनी ने इसी स्मार्टफोन का नया Samsung Galaxy S24 5G Snapdragon एडिशन अनाउंस कर दिया है। आप नाम से ही समझ सकते हैं कि यह नए वाला गैलेक्सी एस24 क्वालकॉम स्नेपड्रैगन चिपसेट पर लाया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी फोन का यह नया वर्ज़न Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल सीपीयू है जो 2.27GHz से लेकर 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। बताते चलें कि पहले वाले वर्जन में मौजूद एक्सीनोस 2400 की बेस क्लॉक स्पीड 1.95GHz और हाई स्पीड 3.2GHz है।
अंतर देखा जा सकता है कि क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर Exynos 2400 की तुलना में अधिक फास्ट काम कर सकता है। बताते चलें कि 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में पहले वाली Galaxy S24 5G फोन 17,27,225 AnTuTu score अचीव कर चुका है। और यह स्कोन iPhone 16 Pro Max के 17,74,620 एनटूटू स्कोर के करीब ही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गैलेक्सी एस25 5जी फोन का नया स्नेपड्रैगन चिपसेट वाला एडिशन कितनी काबिलियत से काम कर पाएगा।
नया Samsung Galaxy S24 Snapdragon फोन अभी मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है लेकिन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इसे प्राइस के साथ लिस्ट कर दिया गया है। यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन है जिसके 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 74,999 रुपये और 256जीबी मेमोरी वेरिएंट का प्राइस 79,999 रुपये बताया गया है। हालांकि हमें उम्मीद है कि आने वाली सेल में कंपनी इस स्मार्टफोन को लिस्ट प्राइस से कम रेट पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।
यह मोबाइल Onyx Black, Marble Grey, Amber Yellow और Cobalt Violet कलर में खरीदा जा सकेगा। बताते चलें कि पहले वाला गैलेक्सी एस24 5जी फोन भी 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था और अब विभिन्न शॉपिंग साइट्स पर डिस्काउंट व ऑफर्स के साथ सस्ते रेट में खरीदा जा सकता है। एक साल से भी अधिक पुराने Samsung Galaxy S24 5G फोन का यह Snapdragon कितना बिकेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम की क्षमता से लैस 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पर 12 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर लगाया गया है।
पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAh बैटरी दी गई है जिसे वायर और वायरलेस दोनों तरीकों से चार्ज किया जा सकता है। बताते चलें कि हमारी टेस्टिंग में यह 14 घंटे, 43 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुका है। वहीं Samsung Galaxy S24 के साथ कंपनी 7 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपडेट दे रही है जिसके फायदेमंद कहा जा सकता है।
स्नेपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर गैलेक्सी एस24 5जी फोन को लाया जाना एक चौंकाने वाली अनाउंसमेंट है। मार्केट में Galaxy S25 series पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है और पिछले सप्ताह ही कंपनी ने नया Galaxy S25 FE फोन लॉन्च किया है। ऐसे में जनवरी 2024 में इंडिया में लॉन्च हुए सैमसंग फोन को सितंबर 2025 में नए चिपसेट के साथ पेश करना सैमसंग फैंस और मोबाइल यूजर्स को कितना पसंद आएगा, यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं 60 हजार से 70 हजार की रेंज में Xiaomi 15, OnePlus 13, Vivo X200 और OPPO Find X8 कुछ ऐसे फोन हैं जो नए सैमसंग मोबाइल को सीधी टक्कर देंगे।