
सैमसंग की एस नंबर सीरीज हमेशा से प्रीमियम रही है। इसमें गैलेक्सी S23 फिलहाल बाजार में मौजूद है। वहीं, अब इसके S24 मॉडल को लेकर लीक सामने आया है। बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy S24 Ultra में एक नया कैमरा फीचर जुड़ने वाला है। जिसकी मदद से डिवाइस में यूजर्स को और भी दमदार एक्सपीरियंस मिल सकता है। आइए, आगे इसकी डिटेल जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा कैमरा फीचर (लीक)
सैमसंग के प्रीमियर स्मार्टफोन S24 अल्ट्रा को लेकर ICE UNIVERSE नाम के टिप्स्टर ने जानकारी पेश की है।
- बताया गया है कि डिवाइस में 50 मेगापिक्सल 3x टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। जिसकी मदद से और भी शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा।
- बता दें कि इससे पहले तक S23 अल्ट्रा में 10 मेगापिक्सल का सेंसर मिल रहा है। इसके साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस सपोर्ट दिया जाता है।
- हालांकि फिलहाल इस प्रीमियम स्मार्टफोन के आने में काफी समय बचा है, लेकिन यह लीक कैमरा लवर के लिए एक बड़ी खबर है।
Exclusive: The Samsung Galaxy S24 Ultra will feature a 50MP 3x telephoto camera!
— ICE UNIVERSE (@UniverseIce) August 9, 2023
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 144hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने की उम्मीद है।
- प्रोसेसर: सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है, यह आने वाले अक्टूबर के महीने में लॉन्च होने वाला है। इसके साथ यूजर्स को पहले की तरह S पेन सपोर्ट भी मिल सकता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में एस24 अल्ट्रा में 8GB रैम के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया जा सकता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा मिलने की बात सामने आई है। इसके साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा लेंस दिया जा सकता है।
- बैटरी: बैटरी के मामले में इसमें 5100एमएएच की लंबी चलने वाली बैटरी दी जा सकती है। वहीं, फिलहाल फास्ट चार्जिंग डिटेल्स नहीं मिली है।









