Samsung Galaxy S24 Ultra का नया कैमरा फीचर लीक में आया सामने, देखें क्या है खास

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/08/samsung-galaxy-s24-ultra-50mp-camera-with-3x-optical-zoom-leaked.jpg
Highlights
  • Galaxy S24 Ultra में 3x टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है।
  • डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • यूजर्स को पहले की तरह S पेन सपोर्ट की सुविधा भी होगी।

सैमसंग की एस नंबर सीरीज हमेशा से प्रीमियम रही है। इसमें गैलेक्सी S23 फिलहाल बाजार में मौजूद है। वहीं, अब इसके S24 मॉडल को लेकर लीक सामने आया है। बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy S24 Ultra में एक नया कैमरा फीचर जुड़ने वाला है। जिसकी मदद से डिवाइस में यूजर्स को और भी दमदार एक्सपीरियंस मिल सकता है। आइए, आगे इसकी डिटेल जानते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा कैमरा फीचर (लीक)

सैमसंग के प्रीमियर स्मार्टफोन S24 अल्ट्रा को लेकर ICE UNIVERSE नाम के टिप्स्टर ने जानकारी पेश की है।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)