Samsung Galaxy S24 Ultra में मिल सकती है 45W फास्ट चार्जिंग, फोन के ये फीचर्स भी हुए लीक

सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra को लेकर इन दिनों काफी कुछ सामने आ रहा है। बता दें कि यह आने वाले साल 2024 में एंट्री ले सकता है, लेकिन इससे पहले ही टेक मंच पर इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है। बताया जा रहा है कि डिवाइस में कंपनी कई बड़े अपग्रेड करने वाली है। वहीं, ताजा लीक में मोबाइल की बैटरी, प्रोसेसर और कैमरा को लेकर डिटेल मिली है।
Samsung Galaxy S24 Ultra स्पेसिफिकेशंस (लीक)
टिपस्टर योगेश बरार ने एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट करते हुए सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है। इसमें स्मार्टफोन के कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी का पता चला है।
- बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP का रियर प्राइमरी लेंस होगा।
- प्राइमरी लेंस के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 50MP टेलीफोटो लेंस और 10MP पेरिस्कोप लेंस मिलने की बात कही गई है।
- बैटरी की बात करें तो स्मार्टफोन 5000एमएएच बैटरी और 45वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला बताया गया है।
- डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 या Exynos 2400 प्रोसेसर होने की डिटेल भी है।
- इसके साथ आइस यूनिवर्स नाम के टिपस्टर ने डिटेल दी है कि डिवाइस में 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट होगा। इस सेंसर को 0.7μm के पिक्सेल आकार और 1/2.52 के सेंसर आकार से लैस रखा जाएगा।
- यह भी बताया गया है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 5X जूम पर बेहतर इमेज क्वालिटी भी प्रदान करेगी।
Samsung Galaxy S24 Ultra
Rear Cam: 200MP + 12MP (UW) + 50MP (tele) + 10MP (periscope)
Selfie: 12MP
Battery: 5,000mAh, 45W charging
SoC: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 / Exynos 2400
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) August 16, 2023
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 144hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है।
- प्रोसेसर: सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट दिया जा सकता है। इसे आने वाले अक्टूबर के महीने में लॉन्च मिलने वाला है। हालांकि कुछ मार्केट में डिवाइस को Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। इसके साथ यूजर्स को पहले की तरह S पेन सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में एस24 अल्ट्रा में 8GB रैम के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।
- कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा मिलने की बात सामने आई है। इसके साथ 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा लेंस दिया जा सकता है।
- बैटरी: बैटरी के मामले में इसमें 5000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। खास बात यह होगी की इसके साथ 45वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है जो अब तक इस सीरीज के फोंस में नहीं देखा गया है।