10000 रुपये कम हुआ फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S24 Ultra का प्राइस, जानें नई कीमत और ऑफर्स

Join Us icon

Samsung ने अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra की कीमत में बड़ी कटौती करने का ऐलान किया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि 15 मार्च 2025 से यह फोन सस्ते दामों पर उपलब्ध होगा। नए प्राइस-ड्रॉप के तहत Samsung Galaxy S24 Ultra के वेरिएंट्स पर 10,000 तक की कमी की गई है। यह उन ग्राहकों के लिए शानदार मौका है जो इस हाई-एंड स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे थे। आइए, आगे आपको सभी मॉडल्स का नया दाम और खूबियां विस्तार से बताते हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra प्राइस ड्रॉप ऑफर

Samsung ने इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स की कीमत में ₹10,000 तक की कटौती की है। जिसके तहत अब 1TB मॉडल की नई कीमत ₹1,48,999, 512GB मॉडल की ₹1,28,999, और 256GB वैरियंट की ₹1,18,999 होगी। यह छूट केवल अधिकृत Samsung चैनलों से खरीदारी करने पर ही लागू होगी। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस प्राइस ड्रॉप का लाभ केवल भारत में बेचे जाने वाले यूनिट्स पर मिलेगा। आप नीचे दी गई लिस्ट में नई कीमत देख सकते हैं:

मॉडलपुरानी डीलर कीमतनई डीलर कीमतकटौती
S24 Ultra (12GB + 1TB)₹1,58,999₹1,48,999₹10,000
S24 Ultra (12GB + 512GB)₹1,38,999₹1,28,999₹10,000
S24 Ultra (12GB + 256GB)₹1,28,999₹1,18,999₹10,000

Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy S24 Ultra अपने दमदार फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस इस प्रकार हैं:

  • डिस्प्ले: Samsung Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है।
  • प्रोसेसर: यह धाकड़ दिवस Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट वाला है।
  • कैमरा: फोन में रियर पर 200MP का प्राइमरी कैमरा + 50MP पेरिस्कोप लेंस + 10MP टेलीफोटो + 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस लगा हुआ है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग दी गई है। सॉफ्टवेयर: यह Android 14 आधारित One UI 6.1 पर आया था। इसे 7 साल के अपडेट मिलेंगे।
  • अन्य फीचर्स: यह S Pen सपोर्ट, अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।


Samsung Galaxy S24 Ultra Price
Rs. 84,999
Go To Store
See All Prices

क्या यह खरीदने का सही समय है?

इस प्राइस ड्रॉप के बाद अगर आप Galaxy S24 Ultra खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। ये मॉडल केवल एक साल ओल्ड है और स्पेक्स के मामले में ज्यादा अंतर नहीं है जबकि नया एस25 अल्ट्रा मॉडल इस समय काफी महंगा है। इसलिए आप एस24 अल्ट्रा खरीद कर निराश नहीं होंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here