Samsung Galaxy S25 FE फुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ हुआ लीक, जानें क्या है लॉन्च टाइमलाइन

Join Us icon

सैमंसग के महंगे फ्लैगशिप फोन को कुछ कम कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए कंपनी ‘FE’ यानी फैन एडिशन लेकर आती है। इस साल ‘गैलेक्सी एस25 सीरीज़‘ के फैन एडिशन का भी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। अगस्त के अंत या सितंबर के शुरूआती दिनों में कंपनी द्वारा Samsung Galaxy S25 FE लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग की ओर से हालांकि अभी इस स्मार्टफोन की डिटेल्स शेयर नहीं की गई है लेकिन एंड्ररॉयड हेडलाइन्स की रिपोर्ट में गैलेक्सी एस25 एफई की फुल स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 FE स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.7″ 2एक्स डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले
  • सैमसंग एक्सनोस 2400 प्रोसेसर
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा
  • 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 45वॉट + 15वॉट वायरलेस चार्जिंग
  • 4,900एमएएच बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई से जुड़े लीक में दावा किया गया है कि यह मोबाइल 1080 × 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह AMOLED पैनल पर बनी 2× Dynamic स्क्रीन बताई गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट ​मिल सकता है। इस सैमसंग फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा और स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 FE 5G को सबसे नए और एडवांस एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 पर लॉन्च किया जा सकता है जो One UI 8 के साथ मिलकर काम करेगा। यह सैमसंग फोन Galaxy AI फीचर्स से लैस होगा। सैमसंग अपने मौजूदा स्मार्टफोंस में 6 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपडेट दे रही है, उम्मीद कर सकते हैं कि शायद गैलेक्सी एस25 एफई में भी यही देखने को मिल जाए।

Galaxy S25 FE लीक इमेज

प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल सैमसंग के ही Exynos 2400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। बता दें कि यह 4नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 1.95GHz स्पीड वाले Cortex-A520 से लेकर 3.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम Cortex-X4 सपोर्ट करता है। मौजूदा Samsung Galaxy S25 भी इसी प्रोसेसर पर काम करता है।

लीक के अनुसार सैमसंग अपने नए फैन एडिशन स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 को 8GB RAM पर लॉन्च करेगी जो दो स्टोरेज वेरिएंट्स में बिकेगा। इन मेमोरी वेरिएंट्स में 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज मिल सकती है। अनुमान है कि यह सैमसंग स्मार्टफोन 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक से लैस हो सकता है जो फिजिकल रैम व वचुर्अल रैम को जोड़कर 16जीबी रैम की ताकत के साथ काम कर सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy S25 FE में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इस कैमरा सेटअप में एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP OIS मेन सेंसर दिया जा सकता है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 12MP Ultrawide एंगल लेंस और 3एक्स ज़ूम वाला 8MP Telephoto OIS सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन को एफ/2.2 अपर्चर वाले 12MP Front Camera के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Galaxy S25 FE लीक इमेज

सैमसंग अपने इस फोन को ट्रेंड में चल रहे बड़ी बैटरी वाले मोबाइल से कुछ हटकर बनाएगी। लीक के मुताबिक पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस25 एफई को 4,900mAh Battery पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं मोबाइल को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 45W वायर्ड चार्जिंग तकनीक और 15W wireless चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। उम्मीद है कि यह मोबाइल कम से कम 4 साल की बैटरी हेल्थ के साथ पेश होगा।

लीक में Samsung Galaxy S25 FE IP68 रेटिड बताया है। यह सर्टिफिकेशन मोबाइल को पानी व धूल से काफी हद तक सुरक्षित रखने का प्रमाण देता है। ताजा लीक की मानें तो यह सैमसंग का कॉम्पैक्ट फोन होगा जिसकी थिकनेस केवल 7.4mm हो सकती है। वहीं स्मार्टफोन का वजन 190ग्राम के आस पास देखने को मिल सकता है।

सामने आई डिटेल्स के बाद उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी एस25 एफई पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। स्लीक डिजाइन के साथ ही डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले इसे प्रीमियम लुक दे सकती है। मोबाइल में OIS फीचर से लैस 50MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है जो इसकी बड़ी खूबी बन सकती है। लीक्ड स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए माना जा सकता है कि Samsung Galaxy S25 FE का इंतजार करने में बुराई नहीं है और यह मोबाइल OnePlus 13s (रिव्यू) के सामने चुनौती पेश कर सकता है।

Galaxy S24 FE से कितना बेहतर होगा S25 FE

सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई Exynos 2400e चिपसेट पर लॉन्च हुआ था। वहीं एस25 एफई को Exynos 2400 पर लाए जानें की खबर है। एक्सनोस 2400ई की सीपीयू क्लॉक स्पीड जहां 3.11GHz तक जाती थी वहीं एक्सनोस 2400 3.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं अपकमिंग Galaxy S25 FE में मौजूदा एस24 एफई की तुलना में बड़ी बैटरी और अधिक फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। नए फोन में यूजर्स को अधिक एडवांस Galaxy AI भी मिलेगा जो इसे गैलेक्सी एस24 एफई से बेहतर बनाएगा।

Samsung Galaxy S25 Price
Rs. 80,999
Go To Store
Rs. 80,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here