Samsung Galaxy S25 FE की कीमत और स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ग्लोबल लिस्टिंग में आए सामने

Join Us icon

Samsung अपनी फैन एडिशन सीरीज का नया मोबाइल जल्द पेश कर सकता है। यह Samsung Galaxy S25 FE नाम से आएगा। इस डिवाइस से कंपनी उन ग्राहकों को टारगेट कर सकती है जो S25 सीरीज जैसा फ्लैगशिप एक्सपीरियंस कम दाम में लेना चाहते हैं। वहीं, आधिकारिक ऐलान से पहले यह डिवाइस डच रिटेल वेबसाइट MediaMarkt पर लिस्ट हुआ है। हालांकि पेज जल्द ही हटा दिया गया है, लेकिन लीक में फोन के कलर ऑप्शंस, कीमत और खूबियां सामने आ गई हैं।

लीक के अनुसार आगामी Galaxy S25 FE का डिजाइन फ्लैट फ्रेम वाला हो सकता है जो Galaxy S25 और S25 Plus मॉडल्स से मिलता-जुलता लग सकता है। इसमें पीछे की तरफ वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश देखा गया है। जबकि फ्रंट पर कम बेजल्स के साथ सेंट्रल पंच-होल डिस्प्ले दिखा है। वहीं, कलर्स के मामले में डिवाइस नेवी, डार्क ब्लू, लाइट ब्लू, ब्लैक और वाइट में आ सकता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Samsung Galaxy S25 FE 5G में 6.7-इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ दिया जा सकता है। लिस्टिंग के अनुसार इसमें Exynos 2400 चिपसेट लगाया जा सकता है। जिसे 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन Android 16 पर आधारित One UI 8 पर काम कर सकता है।

samsung-galaxy-s25-fe-specifications-price-leaked

Galaxy S25 FE में 4,900mAh बैटरी व 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात सामने आई है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम के साथ शामिल किया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।

कीमत की बात करें तो लीक रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी Galaxy S25 FE को पुर्तगाल में EUR 789.99 यानी इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 81,000 रुपये में पेश किया जा सकता है। वहीं, भारत के लिए अनुमान लगाया जा सकता है कि डिवाइस ग्लोबल से कम में आ सकता है यानी इसे करीब 62 से 65 हजार रुपये में लाया जा सकता है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 FE का लॉन्च सितंबर 2025 को बर्लिन में होने वाले IFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जा सकता है। यह आने के बाद इस प्राइस रेंज में मिड-प्रीमियम सेगमेंट में OnePlus 13, iQOO 13 5G और vivo X200 FE जैसे मोबाइल्स को टक्कर दे सकता है।

जो यूजर्स सैमसंग के फ्लैगशिप फीचर्स और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी कम बजट में चाहते हैं उनके लिए Galaxy S25 FE एक आकर्षक ऑप्शन हो बन सकता है। हालांकि गेमिंग या फास्ट चार्जिंग पसंद करने वालों के लिए अन्य ब्रांड भी अच्छे साबित हो सकते हैं। यदि आप कुछ हफ्तों बाद नया फोन लेने या ओल्ड डिवाइस को बदलकर सैमसंग मोबाइल लेना का विचार कर रहे हैं तो आगामी गैलेक्सी एस25 फैन एडिशन का इंतजार किया जा सकता है। वहीं, इसकी आधिकारिक जानकारी आते ही हम आपको नए पोस्ट के साथ अपडेट करेंगे।(सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here