Samsung Galaxy S25 Slim भारत और कुछ खास देशों में ही होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/01/Samsung-Galaxy-S25-Slim-CAD-renders-2.webp
Highlights

गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 22 जनवरी को आयोजित हो रहा है, जहां हमें नई Galaxy S25 सीरीज देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि इसमें एक नया मॉडल Samsung Galaxy S25 Slim भी डेब्यू कर सकता है। यह भी माना जा रहा है कि गैलेक्सी एस25 स्लिम को अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जाएगा, लेकिन यह इस साल मई के आसपास उपलब्ध होगा। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट में उन देशों की लिस्ट का जिक्र किया गया है, जहां एस25 स्लिम को सेल किया जाएग। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

गैलेक्सी एस25 स्लिम इन देशों में होगा लॉन्च

जैसा कि नाम से पता चलता है, गैलेक्सी एस25 ‘स्लिम’ पतले फॉर्म फैक्टर में आएगा। कथित तौर पर इसका माप 159 x 76 x 6.4 मिमी होगा जो गैलेक्सी एस24+ के समान है, लेकिन पतला होगा क्योंकि पूर्व मॉडल 7.7 मिमी मोटा है।

Samsung Galaxy S25 Slim में 6.7-इंच या 6.8-इंच का डिस्प्ले होने की अफवाह है, जो कि S25+ में भी दिया जा सकता है। स्मार्टफोन में 200MP का सैमसंग ISOCELL HP5 प्राइमरी कैमरा, 50MP का ISOCELL JN5 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3.5x ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेली[फोटो लेंस हो सकता है। यह 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आ सकता है। इसे बॉक्स से बाहर Android 15-आधारित One UI 7 पर बेस्ड रखा जा सकता है।