
Samsung की अगली Galaxy S26 सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार भी पहले की तरह Samsung Galaxy S26 Plus मॉडल लॉन्च हो सकता है। दरअसल पहले यह चर्चा थी कि कंपनी अपने Plus मॉडल को बंद कर “Edge” वर्जन ला सकती है। वहीं, नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सैमसंग, Galaxy S26+ पर भी काम कर रहा है। यानी आने वाले साल में यह फोन एस26 लाइनअप का हिस्सा हो सकता है। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।
The Elec की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने Galaxy S26+ (कोडनेम M Plus) पर काम फिर से शुरू किया गया है। यानी अब S26 सीरीज में चार मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें Galaxy S26 Pro (M1), Galaxy S26 Edge (M2), Galaxy S26+ (M Plus) और Galaxy S26 Ultra (M3) शामिल हो सकते हैं। वहीं, पूर्व में सामने आई जानकारी के अनुसार सिर्फ तीन मॉडल्स Pro, Edge और Ultra लॉन्च होने की संभावना थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लस मॉडल लाने के पीछे बड़ा कारण एज मॉडल की सेल्स को लेकर सामने आया है। दरअसल इस साल लॉन्च हुआ Galaxy S25 Edge कंपनी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। सितंबर से दिसंबर तक इसके लिए सिर्फ करीब 3 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन टारगेट रखा गया है, जबकि Galaxy S25+ के लिए यही आंकड़ा 5 लाख यूनिट्स तक का था। उम्मीद है फोन की सेल में कमी और प्रोडक्शन ने कंपनी को रणनीति बदलने पर मजबूर किया है। इसलिए Plus मॉडल लाया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग पहले ही चारों मॉडलों के लिए OLED पैनल डेवलपमेंट पर काम शुरू कर चुका है। हालांकि, इन मोबाइल्स के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस लाइनअप को जनवरी 2026 की शुरुआत में लॉन्च कर सकता है। हालांकि खूबियों को लेकर उम्मीद है कि फोंस में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy S26 सीरीज उन यूजर्स को टारगेट कर सकती है जो फ्लैगशिप फीचर्स चाहते हैं। भारत और ग्लोबी इन मॉडल्स का मुकाबला संभावित रूप से iPhone 17 Pro Max, आगामी Xiaomi 16 Ultra और Vivo X300 Pro जैसे फ्लैगशिप फोंस से हो सकता है। यदि आप भी आगामी लाइनअप के इंतजार में हैं तो हम इसे लेकर आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।









