Samsung Galaxy S26 Pro की तस्वीरें लीक, देखें नया लुक और स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग की अगली फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज को लेकर लगातार जानकारियां सामने आ रही हैं। लेटेस्ट लीक Android Headlines ने शेयर किया है। जिसमें लाइनअप में आने वाले Samsung Galaxy S26 Pro के CAD-बेस्ड रेंडर्स सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी Galaxy S26 को Galaxy S26 Pro नाम से लेकर आ सकती है। साथ ही ‘Plus’ मॉडल Galaxy S26 Edge नाम से आ सकता है। हालांकि असल डिटेल्स आने में समय है इससे पहले आइए फिलहाल प्रो वैरियंट की लीक जानकारी को विस्तार से जानते हैं।
नए रेंडर्स से पता चलता है कि Galaxy S26 Pro के डिजाइन में सबसे बड़ा फर्क इसके रियर कैमरा मॉड्यूल में हो सकता है। इस बार फोन में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं जो एक पिल-शेप कैमरा आइलैंड पर रखे गए हैं। पिछले Galaxy S25 में कैमरा सीधे बैक पैनल से निकले हुए दिखते थे। इसके अलावा कैमरा लेंस का लुक भी पहले से अलग लग रहा है।
फ्रंट साइड पर पतले और यूनिफॉर्म बेजल्स के साथ एक सेंट्रल पंच-होल कैमरा नजर आ रहा है। जबकि सभी फिजिकल बटन राइट साइड पर दिए गए हैं, जहां पावर बटन वॉल्यूम रॉकर के नीचे मौजूद है। फ्लैट फ्रेम के साथ हल्के कर्व एजेज और एल्युमिनियम-ग्लास बॉडी इस फोन को प्रीमियम फील दे सकती हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Galaxy S26 Pro में 6.3-इंच का बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। इसका डायमेंशन लगभग 149.3 x 71.4 x 6.96mm (कैमरा बंप के साथ 10.23mm) बताया जा रहा है, जो Galaxy S25 से लंबा, चौड़ा और पतला लग सकता है।
परफॉरमेंस के लिए आगामी सैमसंग गैलेक्सी एस26 प्रो फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप देखने को मिल सकती है। कुछ मार्केट्स में Samsung Exynos वैरियंट भी आ सकता है। फोन में 16GB RAM मिलने की उम्मीद है, जो पिछले मॉडल के 12GB से अपग्रेड हो सकती है।
बैटरी को लेकर भी सुधार देखने को मिल सकता है। बताया गया है कि Galaxy S26 Pro में 4,300mAh बैटरी दी जा सकती है। जबकि Galaxy S25 में यह 4,000mAh थी। हालांकि अभी भी Samsung सिलिकॉन-कार्बन बैटरी टेक्नोलॉजी को अपनाने से बच रहा है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें भी अपग्रेड हो सकता है। उम्मीद है कि अल्ट्रा-वाइड सेंसर अब 50MP लगाया जा सकता है। जो कि पिछले मॉडल के 12MP सेंसर से बड़ा सुधार साबित हो सकता है। वहीं, प्राइमरी लेंस और टेलीफोटो लेंस की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
संभावना है कि एक और बड़ा बदलाव यह हो सकता है कि पूरी Galaxy S26 सीरीज में बिल्ट-इन मैग्नेट्स दिए जा सकते हैं। जिससे ये डिवाइस Qi2 चार्जिंग सपोर्ट कर सकते हैं। यानी Apple और Google की तरह अब Samsung भी इस नए स्टैंडर्ड को अपना सकता है। हालांकि रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसके चलते रिवर्स वायरलेस चार्जिंग (Wireless PowerShare) उपलब्ध नहीं की जाएगी।
बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार Samsung Galaxy S26 सीरीज को साल 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह संभवतः जनवरी में हो सकता है। इस लाइनअप में आने वाले Galaxy S26 Pro का मुकाबला लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज, आगामी Xiaomi 16 सीरीज जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए लाया जा सकता है जो लेटेस्ट डिजाइन, हाई-एंड कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर पसंद करते हैं।
अगर आप सैमसंग का नया फ्लैगशिप लेने की सोच रहे हैं, तो आगामी Galaxy S26 Pro अपने बड़े डिस्प्ले, दमदार चिपसेट और अपग्रेडेड अल्ट्रा-वाइड कैमरे की वजह से अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसलिए यदि आपके पास नया डिवाइस लेने के लिए कुछ महीनों का समय है तो इसका इंतजार किया जा सकता है। हम इसके बारे में लगातार डिटेल्स देते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।